मंदसौर जिलासीतामऊ
गणतंत्र के पर्व पर मुस्लिम समाजजनों ने अंजुमन मदरसा पर तिरंगा लहराकर दी बधाई

===============
सीतामऊ। आज पूरा देश के गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा हे। गणतंत्र दिवस का पर्व मनाना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। तिरंगा लहराकर खुशी इजहार करने में हर्ज नहीं है।सीतामऊ में भी हर्ष उल्लास के साथ यह पर्व मनाया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर सीतामऊ तालाब चौक स्थित अंजुमन मदरसा इस्लामिया स्कूल में सदर साहब हाजी शमशेर मौलाना और हाजी यासीन अरबी हाजी जाम साहब चांद मोहम्मद काजी गजेंद्र गुफरान लाला, जरीफ भाई पठान सहीत कई मुस्लिम समाजजनों की मौजूदगी में तिरंगा झंडा फहरा कर एक दूसरे को संविधान के इस पर्व गणतंत्र दिवस की मुबारक बात दी।