शामगढ़ को मिली एक और नई 5 करोड़ कि सौगात, नपं अध्यक्ष ने कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग को दिया धन्यवाद

शामगढ़। नगर में विकास की अविरल धारा बहती जा रही है इसी विकास की कड़ी में एक नया अध्याय और जुड़ने जा रहा है।
नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव आज जिला कलेक्टर आदिती गर्ग से मिली एवं महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया ।
जिला कलेक्टर शामगढ़ नगर की भौगोलिक स्थिति नगर की प्रसिद्ध मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर के निर्माण कार्य व अन्य का विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया कलैक्टर गर्ग से मिलकर श्रीमती यादव ने उन्हें बुके भेंट करते हुए मां महिषासुर मर्दिनी देवी का स्मृति चिन्ह भेंट किया
जिसे देखकर जिला कलेक्टर गर्ग ने शामगढ़ आकर मां महिषासुर मर्दिनी माताजी मंदिर के दर्शन करने की इच्छा भी जाहिर की। जिला कलेक्टर ने शामगढ़ में 5 करोड़ की लागत से बरसाती पानी को फिल्टर कर उपयोग में लाने के लिए 5 करोड़ की लागत से बनने वाले वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्वीकृति प्रदान की है इसके लिए शामगढ़ का बरसात का पानी जो की बहकर आगे निकल जाता था उस वर्षा के जल को एकत्रित कर वॉटर ट्रीटमेंट के जरिए उपयोग में लाने लायक बनाए जाएगा।बरसात का पानी डिंपल चौराहे पर हमेशा एकत्रित हो जाता है जो की परेशानी का सबक बन जाता था इससे भी लोगों को निजात मिलेगी एक बड़ा नाला छोटी पुलिया तक बनेगा जिससे बरसाती पानी निकलने में सुविधा होगी यह बरसात का पानी आगे पांडुखाल के वहां पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में उपयोग हेतु फिल्टर किया जाएगा यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है लगभग 2 वर्षों से श्रीमती कविता यादव इस वाटर ट्रिटमेंट प्लांट की मांग कर रही थी जिसे आज जिला कलेक्टर ने स्वीकार करते हुए स्वीकृति प्रदान की।
नपा अध्यक्ष यादव ने जिला कलेक्टर का धन्यवाद आभार प्रकट किया