नहीं थम रहा है शामगढ़ नगर में मोटरसाइकिल चोरी का सिलसिला..

==================
शामगढ़ से ही एक के बाद एक लगातार तीन मोटरसाइकिल चोरी
#################
शामगढ़ । देखा जा रहा है कि चोरी करने वाले चोर उचक्को को शामगढ़ नगर ही दिख रहा है और विशेष कर मोटरसाइकिल को ही अपना निशाना बना रहे हैं विगत दिवस “शामगढ़ का संदेश” संपादक महोदय दीपक पुरोहित के बड़े पुत्र कपिल पुरोहित जो नगर परिषद में कार्यरत है उनकी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर एमपी 14 ,1470 है को दिन दहाड़े उनके निवास स्थान चामुंडा कॉलोनी से दोपहर में अज्ञात चोर चोरीकर मोटरसाइकिल ले गए जिनका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है दूसरी चोरी शामगढ़ नगर निवासी सोनी समाज की मेंनरोड हीरो होंडा एमपी 14 ME 1571 हुई है जो की दुकान के सामने से अज्ञात चोर चोरी कर कर ले गए और तीसरी घटना समीप ग्राम मकडावन की है जहां पर रात्रि के समय चोर घर के बाडे में रखी हुई मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 14 एनसी 4080 है को रात्रि के समय घर से निकाल ले गए हैं जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा पुलिस थाना में लिखी गई है अब देखना है कि पुलिस इन चोरों तक कब तक पहुंचती है।