समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 मई 2024 सोमवार
=================
मतगणना के दिन रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 26 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून को मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 4 जून को मतगणना के दिन शुष्क दिवस
घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम,
एफ. एल.-2 बार, एफ.एल. 3 बार, एफ. एल -2 (कक), एम्बी वाईन शॉप, स्टोरेज मद्य भंडागार को पूर्णत:
बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।
==========================
शासकीय आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 10 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 26 मई 24/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरोठ के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि
आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकते है। आवदेन करने के लिए
www.dsd.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है।
=================
डूब क्षेत्र में कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 26 मई 24/ कार्यपालन यंत्री गांधीसागर बॉंध संभाग श्री के.एल. कछावा द्वारा बताया गया
कि गॉधीसागर बॉंध की लघु सिंचाई योजनाएं एवं गॉंधीसागर जलाशय का जलस्तर (आर.एल) 1312 फीट
से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2024- 25 के लिये रबी एवं खरीफ फसल की कृषि करने के
लिये पट्टे पर भूमि प्राप्त करने के लिये डूब से प्रभावित व्यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे
आवेदन पत्र 30 जून 2024 तक कार्यालयीन समय में हल्का अनुसार कार्यालय में प्राप्त किये जावेगे।
खड़ावदा, बालोदा, चचावदा, बंजारी अनुविभागीय अधिकारी गॉधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ,
कंवला अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा एवं हल्का गरोठ एवं भानपुरा तहसील क्षेत्र
के समस्त सिंचाई लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी गॉंधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ/
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा में 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है।
==================
तीसरे दिन भी लगातार जारी पुलिस की कार्यवाही
नगर की जनता ने की प्रंससा और असामाजिक तत्वों में खोफ
पिपलिया मंडी -नगर में आपराधिक तत्वों और अंधाधुन वाहन दोडाने और कानफाड हार्न साउंड और साइलेसर लगाकर नगर में ध्वनि प्रदूषण फेलाने वाले मझनू छापो की खबर लेने के लिए पिलपिया मंडी टिआई नीरज सारवान चौकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय और उनकी टीम ने कमर कस ली हैऔर आज लगातार तीसरे दिन नगर के मुख्यमार्ग सहित झोपड़पट्टी और गलियों में पैदल घूमकर कार्यवाही जारी रखी।जिससे असामांझिक तत्वों में जहा डर बना हुआ है ।। वही नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों व्यापारियों जनप्रतिनिधियों पत्रकार गणों सहित आमजन ने पुलिस की इस कार्यवाही की प्रसंसा की है।
===================
सुवासरा में घोष प्रकट महोत्सव
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के सुवासरा में चल रहे 10 दिवसीय घोष प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर आयोजित प्रकट कार्यक्रम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के सुवासरा में चल रहे 10 दिवसीय घोष प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर आयोजित प्रकट कार्यक्रम में शामगढ़ मंडल से कार्यकर्ताओ का काफिला सैकड़ो वाहनो से भी अधिक संख्या में सुवासरा पहुंचा।
============
आगामी वर्ष 2024-25 के भूपेन्द्र सोनी एवं वर्ष 2025-26 के अनिल चौधरी होंगे अध्यक्ष
क्लब की नामिनेशन कमेटी अध्यक्ष संजय गोठी ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, अनिल चौधरी, राहुल नाहटा, सचिव रितेश भगत, कोषाध्यक्ष नितिन सोनी, सहसचिव शशिकांत जोशी, सार्जेंट एट आर्म्स अभय सोमानी, प्रवक्ता कपिल भंडारी, क्लब ट्रेनर दिनेश रांका, क्लब कन्वेनर प्रवीण उकावत, सीईओ राजेश सिंघवी, क्लब एडमिन संजय गोठी, असिस्टेंट गर्वनर शरद गांधी, परामर्शदाता प्रहलाद काबरा, अमरकांत गर्ग, राकेश दोशी, प्रमोद कीमती, बाबूलाल जैन, अशोक उकावत, संचालक मण्डल में दिनेश जैन सीए, राधेश्याम झंवर, सुधीर लोढ़ा, मनोज भाचावत, पिंकेश चेलावत, डॉ. संजीव मेहता, सूरज तोमर, नरेन्द्र मारू, सौरभ तोमर, विवेक जैन, रोहित छाबड़ा, पवन जैन, पवन सेठिया, विकाससिंह रावत, धीरज कांकरिया, प्रदीप श्रीवास्तव, आदित्य सुराना, मनीष जैन, प्रेमेन्द्र चौरड़िया अजय नागोरी मनोनीत किये गये। साथ ही आगामी रोटरी वर्ष 2025-26 हेतु अध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी एवं वर्ष 2026-27 हेतु अध्यक्ष अनिल चौधरी घोषित किये गये।
बैठक में प्रकाश सिसोदिया, राजेश सिंघवी, दिनेश रांका, प्रवीण उकावत, सुधीर लोढ़ा, शरद गांधी, संजय गोठी, पवन पोरवाल आदि उपस्थित थे।
शतरंज बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास का खेल है
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष नन्दकिशोर जोशी, स्टेडियम कमेटी के मैनेजर शाईन कुरेशी, विनर क्लब के संयोजक ब्रजेश जोशी, विनित कोठारी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि शतरंज दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाने वाला एक खेल है। शतरंज बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास का एक अच्छा खेल है। विनर क्लब बच्चों में खेल प्रतिभा विकसित करने के लिये खेल प्रतियोगिताएं आयेाजित करता रहता है जो सराहनीय है।
स्वागत उद्बोधन क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेशसेन मारोठिया ने देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में मंदसौर नगर के 15 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है तथा जिला शतरंज एसोसिएशन द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत मोती की माला पहनाकर विनर क्लब परिवार ने किया। इस अवसर पर क्लब के नटवर पारिख, सुभाष गुप्ता, संजय मण्डोवरा, विजय कोठारी, शंभुसेन राठौर, विजय गेहलोद, अनिल शिन्दे, नवीन खोखर, शुभम मारोठिया, ब्रजेश सेन मारोठिया, शतरंज एसोसिएशन के श्री जादौन, विनीत कोठारी, कृश कोठारी, देवेन्द्र पडियार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय गेहलोद ने किया व आभार संजय मण्डोवरा ने माना। उक्त जानकारी शुभम मारोठिया ने दी।