नीमच मनासा थाना अंतर्गत गांव बोरखेड़ी ( दातौली ) में शनिवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जिवन लीला समाप्त कर ली मृतका को उसके ससुराल वाले मनासा चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया
शनिवार को सुबह पुजा पति कप्तान खींची ( बंजारा ) उम्र 22 वर्ष अपने ससुराल में फांसी के फंदे पर लटक गई ऐसा ससुराल पक्ष का मानना है यदि पुजा ने फांसी लगाई व उसने वही दम तोड़ दिया तो पुलिस को सूचना क्यो नही दी व लाश को सीधा शासकीय चिकित्सालय में लेकर आ गये जैसे ही मृतका के परिजनों को जो रायखेड़ा झार्डा के रहने वाले है उनको पुजा की मौत की खबर दोपहर में लगी इस खबर के बाद पुजा के पीयर वाले मनासा शासकीय चिकित्सालय में पहुंचे उनके
पहुंचने के पहले ही ससुराल पक्ष
वाले वहां से गायब हो गए पीयर वालों का आरोप है की पुजा ने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या की गई जिसमें उसका पति कप्तान खींची बंजारा व दोनों सास – कमला बाई व सुगना बाई व देवर राकेश,और जाड़ा ने मिलकर इसकी हत्या की है ससुराल पक्ष की गिरफ्तारी को लेकर पीयर वालों व उनके गांव वालों ने मिलकर शासकीय चिकित्सालय के बाहर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया महिलाओं ने सड़क पर बैठ कर रास्ता रोक दिया मनासा एस डी ओ पी विमलेश उईके ने वहां पहुंचकर मौजूद लोगों से चर्चा भी की व उन्हें थाने पर बुलाया भी था परन्तु पीयर वालों का कहना था कि पहले उन्हें गिरफ्तार कर लाया जाए पुलिस प्रशासन के व्दारा शुक्रवार को ससुराल पक्ष के लोगों की बात पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था पुलिस सारे प्रकरण की जांच में जुट गई है यह हत्या का मामला है या आत्म हत्या का इसका राज खुलना बाकी है।