नीमचमध्यप्रदेश
भीषण गर्मी में शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हितग्राहियो के घर-घर दस्तक दे रहे हैं सचिव व सहायक सचिव
*नीमच*
नीमच जिले की मनासा तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में सचिव गोपाल मेहता व सहायक सचिव ईश्वर सिंह सोलंकी जी जान से मेहनत कर रहे हैं ताकि शासन द्वारा चलाई जा रही योजना से कोई पेंशन के लिए वंचित ना रहे और शासन की योजना का लाभ हर हितग्राही को मिले
इसके लिए जो बुजुर्ग महिलाएं इस भयावह गर्मी मे घर से बाहर ना निकल सके गर्मी मे परेशान ना होना पड़े जिसके लिए
ग्राम पंचायत के सचिव गोपाल मेहता वह सहायक सचिव ईश्वर सिंह सोलंकी दुवारा
इतनी तपती गर्मी मे बुजर्ग महिलाओ के घर-घर जाकर पेंसन kyc कर रहे है जिसकी वजह से
हर हितग्राही को लाभ मिल सके व शासन की योजनाओं से कोई भी वंचित ना रहा सके