नीमच
डॉ बबलु चौधरी
वैशाख महीना चल रहा है इस वैशाख महीने में धर्म करने वाले धर्मदाता अलग-अलग तरीके से अपना दान पशु पक्षियों को गौ माता को या अन्य किसी प्राणी को दान स्वरूप अपना धर्म निकालते हैं दिनांक 23 मई 2024 को बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में नीमच जिले की ग्राम पंचायत सावन मे संभावनाथ गौशाला में प्रकाश कुमार जी मेहता कोटा वाले की तरफ से गौ माता को गुड़ का प्रसाद खिला कर पुण्य अर्जित किया
इस अवसर पर गौशाला समिति के गणमान्य पदाधिकारी समिति के सदस्यो मे से अशोक कुमार कोठारी, बलवंत कुमार जैन,हेमंत कुमार जैन, राजेश कुमार जैन, डॉ कुशल चौधरी,सीताराम चौधरी एवं अन्य सभी सदस्यों द्वारा गौ माता को प्रसाद के रूप में गुड खिलाया गया