अपराधमध्यप्रदेशसीधी

इंवेस्टीगेशन एजेंसी के नाम पर ठगी, अनजान नंंबर पर बात न करें

 

 

 

सीधी। इंवेस्टीगेशन एजेंसियां के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र वर्मा ने आमजन को एडवाइजरी किया है। पिछले कुछ समय से मेरे समक्ष एक विशेष प्रकार के सायबर अपराधों की शिकायत देखने में आ रही है। जिसमें आम नागरिकों को किसी इंवेस्टीगेशन एजेंसी संस्था के वरिष्ठ अधिकारी के नाम से काल व्हाट्सएप कॉल करके बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है।

ठगी करने का तरीका

पिछले कुछ समय से एक विशेष प्रकार का अपराध देखने में आ रहा है, जिसमें साइबर अपराधी कॉल अथवा वाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क करते हैं। यह कॉल अधिकांशतः +92 (पाकिस्तानी) नम्बर या किसी अन्य देश के नम्बर (+91 के अतिरिक्त) से आते हैं।

पेन,आधार कार्ड का उपयोग करके पार्सल भेजा

संदिग्ध व्यक्ति कॉल करके आपको डराते हुए यह कहते हैं कि पेन,आधार कार्ड का उपयोग करके पार्सल भेजा गया है, जिसमें नार्कोटिक्स (नशीली) सामग्री है।

आपके पार्सल में नार्कोटिक्स (नशीली) सामग्री है

जालसाज एनसीबी, सीबीआइ, ईडी,एनआइए आदि इंवेस्टीगेशन एजेंसी के अधिकारी के नाम से बदल-बदल कर कभी कॉल, कभी वाट्सएप वीडियो कॉल करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने आपके नाम से एक पार्सल पकड़ा है, जिसमें नार्कोटिक्स (नशीली) सामग्री है।

नाम केस से हटाने के नाम पर पैसे की मांग

जालसाजों द्वारा कभी आपको कोर्ट फीस देने या जमानत देने के नाम से अथवा आपका नाम केस से हटाने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है।

कमरे में यदि कोई और आया तो गिरफ्तार

कभी-कभी वीडियो कॉल पर पुलिस अधिकारी से बात करने को भी कहते हैं। वीडियो कॉल पर रहते हुये आपको एक फर्जी नोटिस दे दिया जाता है, जिसमें आपको डिजिटल अरेस्ट करते हुये घर में ही रहने को कहा जाता है। और कहा जाता है कि आप स्वयं को किसी कमरे में बंद करलें तथा उनके सभी सवालों के जवाब दें। यह भी कहा जाता है कि कैमरे के सामने ही रहना है, कमरे में यदि कोई और आया तो आप दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

संपर्क करने का मौका दिया जाता है, न ही बाहर जाने दिया जाता

इस पूरी कार्रवाई के दौरान आपको न ही किसी से संपर्क करने का मौका दिया जाता है, न ही बाहर जाने दिया जाता है और इस प्रकार आपसे मोटी रकम जमा करा ली जाती है।

डिजिटल ठगी से बचाव के तरीके

अनजान नंबर खासकर जो +92 से शुरु होते हों, से आने वाले कॉल, व्हाट्सएप कॉल,वीडियो कॉल, टेलीग्राम कॉल न उठाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}