गूगल पर सर्च किया था रास्ता , पेड़ से जा टकराई कार

====================
शामगढ। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में शामगढ़ में एक कार चालक ने नीम के पेड़ के कार ठोक दी , नगर के जायसवाल कृषि फार्म के सामने नीम के पेड़ से एक कार टकराने से दुर्घटना मे रोड के किनारे बाइक से आ रहे रितिक निम्बोदिया (जायसवाल कालेज अकाउंटेंट) को पैर मे चोट लगी जिसका उपचार सिविल अस्पताल में करवाया गया है। इधर कार चालक आगर (मालवा) निवासी विष्णु तंवर को भी मामुली चोंट आई है और कार का आगे का हिस्सा काफी मात्रा में डैमेज हो गया विष्णु तंवर ने बताया की उन्हें शामगढ में ढाबला गुर्जर रोड़ स्थित माही होटल जाना था वो गूगल मैप पर रास्ता देखते हुए जा रहे थे मैप ने शिवमंदिर से सीधा रास्ता मिडिल स्कूल से दिखाया अचानक रास्ता देखते देखते कार अनियंत्रित हो गई और ब्रेक लगने की बजाये कार चालक से एक्सीलेटर पर पैर दब गया जिससे कार नीम के पेड़ से जा टकराई रोड किनारे से आ रहे युवक एवं कार चालक दोनों को सिविल अस्पताल लाया गया जहा उनके एक्सरे करवाये गए एवं मामूली चोट आई।