गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

नीमच-देवनारायण मंदिर पिपलिया पंथ में गुर्जर समाज का 15 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ । सम्मेलन में चार जोड़े परिणय सूत्र में बंधे इस अवसर पर महेंद्रसिंह गुर्जर विधायक नसीराबाद राजस्थान, बाबूलाल गुर्जर पार्षद नगर पालिका किशनगढ़, मनुदेव आर्य , भाजपा नेता राजेश गुर्जर लालघाटी, विजय गुर्जर पूर्व पार्षद मंदसौर, अनिल शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मल्हारगढ़ , दीपक गुर्जर जिला पंचायत सदस्य, चंपालाल गुर्जर जिलाध्यक्ष नीमच, कन्हैयालाल पाटीदार कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़, मुकेश निडर, प्रह्लाद गुर्जर सरपंच अरनिया बोराना, जगदीश गुर्जर सरपंच डिकोला, आदि अतिथियों ने संबोधित किया ।इस अवसर पर सामूहिक रूप से प्राप्त कन्या दान प्रति जोड़ा 4600 रुपए सभी कन्याओं में वितरित किए ।सभी कन्याओं को पलंग पेटी ,अलमारी, बिस्तर, मिक्सर सहित लगभग 30 हजार रुपए गृहस्थी समान समिति की और से प्रदान किया ।
एवम समिति संरक्षक मूलचंद तेड़वा की और से प्रत्येक जोड़े को एक एक सिलाई मशीन प्रदान की। दिनेश तेडवा की और से सभी कन्याओं को एक जोड़ चांदी की बिछिया प्रदान की।
अतिथि स्वागत समिति अध्यक्ष भेरूलाल भडाणा एवम कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर जीरन ने किया, कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव अनिल भडाणा (गुर्जर) ने और आभार सचिव डाॅ शिव नारायण गुर्जर ने माना