धोखाधड़ी का मामला:45 लाख के फर्जी लोन के मामले में बैंक मैनेजर सहित तीन पर केस

/////////////////////////////////
गरोठ -थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव काला खेड़ा में फर्जी लोन का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने गुरुवार अनिल पाटीदार उसके बेटे निखिल पाटीदार, आइसीआइसीआइ बैंक के मैनेजर बंटी माली पर 45 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
गरोठ पुलिस ने फरियादी राजेश पिता बाबुलाल पाटीदार निवासी काला खेडा थाना गरोठ की शिकायत पर तीन लोगो के खिलाफ फरियादी के साथ फर्जी दस्तावेज व फर्जी हस्ताक्षर कर धोखा धडी कर लोन ले लिया जिसकी शिकायत राजेश ने गरोठ पुलिस थाने में की जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ किया मामला दर्ज।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरोठ थाना पुलिस ने गुरुवार अनिल पाटीदार उसके बेटे निखिल पाटीदार, आइसीआइसीआइ बैंक के मैनेजर बंटी माली पर 45 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।