शिक्षक शैलेंद्र जैन ने नागपुर में वन स्टार रैंक बनने का गौरव प्राप्त किया

सीतामऊ।श्रीराम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक शैलेंद्र जैन ने ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी कामठी नागपुर में दो माह का प्राइमरी कमीशन कोर्स(PRCN JD 179) पूर्ण करके थर्ड ऑफिसर (वन स्टार रैंक) बनने का गौरव प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है की श्री शैलेंद्र जैन विगत 5 वर्षों से श्रीराम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ में केयरटेकर के रूप में एनसीसी गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन कर रहे थे अब आगे की प्रक्रिया के तहत एनसीसी का संचालन करने के लिए विद्यालय में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बनाए जाते हैं जिसके तहत केयरटेकर को दो माह का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त करना पड़ता है यह प्रशिक्षण ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर में आयोजित होता है जिसमें दो माह तक विभिन्न प्रकार के एनसीसी के सैद्धांतिक विषयों मैप रीडिंग,फायर फाइटिंग, वेस्ट मैनेजमेंट,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट,.22 हथियार प्रशिक्षण, ट्रैफिक कंट्रोल, कैंप सेटिंग,समय प्रबंधन,नेतृत्व क्षमता आदि विषयों और शारीरिक दक्षता दौड़ सीट अप पुश अप शटल रन के प्रशिक्षण प्राप्त करने पड़ते हैं इन सभी प्रशिक्षणों को दिनांक 29 जनवरी 2024 से 28 मार्च 2024 तक श्री जैन ने प्राप्त किया और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात श्री जैन को एनसीसी में थर्ड ऑफिसर रैंक(एक स्टार रैंक) प्रदान की गई अब शैलेंद्र जैन 5 मध्य प्रदेश (स्वतंत्र कंपनी) सीसी नीमच के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बन गए हैं श्री जैन ने उक्त प्रशिक्षण 5 मध्य प्रदेश (स्वतंत्र कंपनी) एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल रिजवान खान के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री रंजन कुमार पांडे,वरिष्ठ शिक्षक श्री राजीव त्रिपाठी एवं स्टाफ के सभी सदस्यों ने श्री शैलेंद्र जैन को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।