गायत्री शक्ति पीठ के तत्वाधान में 24 तीर्थों का जल रथ यात्रा का ढाबला मोहन में हुआ आगमन

गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार के तत्वाधान में 24 तीर्थों का जल रथ यात्रा का आज गांव ढाबला मोहन में आगमन हुआ। जिसका भव्य स्वागत विद्यालय परिवार महर्षि सांदीपनि गुरुकुल ढाबला मोहन में किया गया, जिसकी पूजा अर्चना आदरणीय दीदी बबिता शर्मा, नरसिंह मंदिर के पुजारी नन्दलाल दास के द्वारा की गई। जिसमे सभी ग्रामवासी , बच्चे एवं विद्यालय परिवार के समस्त स्टॉफ साथी सम्मिलित हुए।स्वावलंबी बनने की प्रेरणा, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, नशामुक्त भारत एवं माताओं बहनों को गृहणी कार्य को लेकर बहुत कुछ बताया गया एवं हम सुधरेंगे -युग सुधरेगा, हम बदलेंगे-युग बदलेगा का नारा लगाते हुए बताया की मनुष्य पहले अपने को बदलने की कोशिश करना चाहिए। नित्य ही मां गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। ताकी आने वाली पीढ़ी भी मां गायत्री के मंत्रो को समझे ताकि बच्चे संस्कारी व स्वावलम्बी बने आदि इन बातो को सभी ने ध्यान पूर्वक सुना और संकल्प लिया गया। अंत मे आभार दुर्गाशंकर विश्वकर्मा द्वारा माना गया।