राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ की मंदसौर जिला बैठक संपन्न

राष्ट्रहित एवं जनहित की भावना के साथ सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ जिला मंदसौर की नवीन कार्यकारिणी की गरिमामई प्रथम बैठक राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री नोशाद ख़ान जी ( सीहोर ) की अध्यक्षता, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मछुआरा प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मध्य प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शाकिर हुसैन गढ़वी जी,सांसद प्रतिनिधि श्री सलीम भाई जी रेडीमेड, ग्राम कचनारा (फ्लैग) के सरपंच श्री हारून क़ुरेशी जी, राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ जिला सीहोर के जिला सचिव श्री आमिर हुसैन जी, राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ जिला मंदसौर के जिला अध्यक्ष श्री ज़ुल्फ़िकार शाह जी के विशिष्ठ आतिथ्य में श्री काबरा जी के पेट्रोल पम्प के पास ए बी इलेक्ट्रिक शो रुम के हाल में सम्पन्न हुई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित अतिथिगण का आत्मीय स्वागत सम्मान राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ जिला मंदसौर के जिला अध्यक्ष श्री ज़ुल्फ़िकार शाह जी ने साफा बांधकर पुष्मालाएं पहनाकर अपनी ख़ुशियों का इज़हार किया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री नौशाद खान जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आज विश्व पटल पर प्रथम श्रेणी के राष्ट्रों में अपना एक अहम मुकाम बनाने जा रहा है साथ ही देश के अंदर जो गरीब पिछड़े पसमांदा समाज के लोग हैं उनके आर्थिक शैक्षणिक हितार्थ के लिए कई योजनाओं को लागू किया गया है जिससे उनका जीवन सहज सरल बना रहे तथा मछुआरा प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी ने विविधता में एकता की बात करते हुए हम सब एक हैं और हमें मिलजुल कर हमारे राष्ट्र के उत्थान और जनता जनार्दन के सुखमय जीवन के लिए मिलजुल कर प्रयासरत रहते हुए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को “””आशीर्वाद दिल से मोदी जी फिर से”” देश की कमान सोंपकर देश को और अधिक सुदृढ़ सशक्त बनाते हुए समस्त देशवासियों के भविष्य को उज्जवल बनाना है साथ ही इस बैठक में श्री शाकिर हुसैन गढ़वी जी, श्री सलीम भाई जी रेडीमेड, श्री हारून क़ुरेशी जी एवं श्री जुल्फिकार शाह जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
साथ ही इस बैठक में नवाचार करते हुए राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मंदसौर की नवीन ज़िला कार्यकारिणी के उपाध्यक्षगण श्री रशीद रोदेवाले,श्री हारुन कुरेशी पम्मी खान, जफर शाह , अखलाक रहमानी , जिला महामंत्री द्वय श्री शाहिद निजामी एडवोकेट ,श्री अफसर खान जिला कोषाध्यक्ष श्री यूनुस खान पटवारी , जिला मंत्रीगण सर्व श्री हामिद खान जनरेटर वाले, श्री मुबारक मड़िया ,श्री जाकिर गुड्डू ,सईद खां लाला चाचा , श्री साहिल खान श्री नासिर भाई , जिला मीडिया प्रभारी श्री अनवर खान जिला सह मीडिया प्रभारी श्री मोहम्मद अली , जिला कार्यालय मंत्री श्री रईस खा , जिला सहकार्यालन मंत्री श्री अख्तर अली का स्वागत सम्मान साफा बांधकर पुष्पमालाएं पहनाकर जिला कार्यकारणी के प्रमाण पत्र देकर समस्त अतिथिगण द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया।
इस अवसर पर श्री शकील खान नूरानी जिला संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मंदसौर ,श्री आमीर अली ,श्री जुनेद शाह , श्री तनवीर शाह, श्री प्रजाप आदि महानुभाव उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत श्री अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट ने किया और आभार राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ जिला मंदसौर के जिला महामंत्री श्री शाहिद निज़ामी एडवोकेट ने माना।