*नीमच*
*डॉ बबलु चौधरी*
क्षेत्र के जाने-माने भागवत कथा के प्रखर प्रवक्ता पंडित श्री घीसालाल जी नागदा नवलपुरा वाले का आकस्मिक निधन हो गया उक्त समाचार सुनते ही समूचे अंचल में शोक की लहर दौड़ गई श्री घीसालाल जी नागदा भागवत कथा के प्रखर प्रवक्ता थे, पंडित जी निः स्वार्थ भाव से कथा करते थे कथा स्थल पर जो भी दान राशि एकत्रित होती उसका उपयोग वही के काम मे लेने कों दें देते थे, उनका ज्योतिष शास्त्र का बेहद अनूठा अनुभव था आपके द्वारा कितने ही लोगों को गुरु नाम दे कर उनके जीवन को परिवर्तित किया गया तथा कितने ही लोगों के दुख दूर करने हेतु अपने ज्योतिष शास्त्र से दिव्य उपाय बताएं पंडित जी ने करब 2000 से ज़्यदा भागवत कथाये की हैं,आज अचानक उनके निधन का समाचार सुनकर हर कोई स्तब्ध सा रह गया उक्त समाचार से क्षेत्र ही नहीं संपूर्ण नीमच जिले को भारीक्षति हुई है|