ताल –शिवशक्ति शर्मा
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा ताल प्रखंड के ग्राम खेताखेड़ी गौशाला में चल रही भागवत कथा में उपस्थित होकर कथावाचक संत भरत जी भट्ट का फूल, माला पहनाकर,श्रीफल, शाल और विहिप दुपट्टे से स्वागत किया। भागवत कथा मंच से सभी श्रोताओं को विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री तूफान सिंह यादव द्वारा बताया गया कि, साधु संत हिंदू समाज को आदि काल से ही मार्ग दिखाते आए हैं, जब जब हिंदू समाज अपने मार्ग से भटका है। तब तब साधु और संतों ने ही उसे मार्ग दिखाया है। अतः साधु संत ही सनातन धर्म की रीड है। संत द्वारा कही हुई बात को अपने जीवन में आत्मसात कर जीवन को सफल करें। विश्व का कल्याण हो, वसुधैव कुटुंबकम, सर्वे भवन्तु सुखिनः जैसे विचार केवल सनातन धर्म मे हैं। हमें गर्व है सनातनी होने पर। विश्व हिंदू परिषद धर्मो रक्षति रक्षीत: जैसे मूल मंत्र के साथ हिंदुओं के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उपस्थित बहनों को लव जिहाद के बारे में बताते हुए कहा कि अब समय नारी से नारायणी बनने का आ गया है, अतः सभी बहने दुर्गा बन राक्षसी प्रवृत्ति का समूल नाश करने के लिए तैयार रहें। शास्त्र हमारे जीवन में जितने उपयोगी हैं उतने ही उपयोगी शस्त्र भी हैं। अतः शास्त्र ज्ञान के साथ-साथ शस्त्र ज्ञान भी रखें। इस मौके पर ताल प्रखण्ड के प्रखंड मंत्री राहुल सिंह जी कल्याणपुरा, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख भरत जी हाड़ा, सह सुरक्षा प्रमुख मुकेश जी गुर्जर, प्रखंड बल उपासना प्रमुख अर्जुन सिंह जी, निपानिया खंड मंत्री बालेश्वर जी पाटीदार, और ताजखेड़ा ग्राम समिति के अध्यक्ष प्रदुम्न डांगी, मंत्री लोकेश डांगी, शह संयोजक कुशाल डांगी, विद्यार्थी प्रमुख विजय डांगी एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।