सेवामंदसौरमंदसौर जिला
तेलिया तालाब पर गंदगी करने वालों पर दण्ड का प्रावधान हो
गायत्री परिवार ने तेलिया तालाब पर श्रमदान कर सफाई की, पौधे भी लगाए
मन्दसौर। गायत्री परिवार व वर्क सामाजिक संगठन द्वारा हर सप्ताह चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस बार प्रातः 9 से दोप. 12 बजे तक तेलिया तालाब पर श्रमदान किया। तेलिया तालाब पर गंदगी पाई गई। वहां गाजर घास उगी थी साथ ही देखा गया कि तेलिया तालाब आने वाले वहां पर नाश्ता करते है तथा पोलीथीन तथा झूठन वहीं पर छोड़कर चले जाते है। वहां पर दो ही डस्टबिन लगे हुए है वहां 5-6 डस्टबीन अलग-अलग क्षेत्र में लगा देने से वहां आने वाले व्यक्ति पाउच, पोलीथीन, खाली पानी की बोतले इत्यादि कचरा उन डस्टबिनों में डाल दे और कचरा कम हो। इस ओर गायत्री परिवार द्वारा पूर्व में भी ध्यानाकर्षण किया था। साथ ही वहां कचरा करने वालों पर दण्ड का प्रावधान किया जाये ताकि चालान के डर से लोग गंदगी नहीं करे। जब तक सख्ती नहीं बरती जाएगी तब तक लोग गंदगी करने से नहीं रूकंेगे।
इस अवसर पर श्रमदानी हर्ष शर्मा ने कहा कि प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं को मिलकर सफाई अभियान को गति देना चाहिये। जिससे अपने नगर के पर्यटन स्थल साफ व स्वच्छ रह सके।
बी.एल. चौहान ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिये। एक सफाई कर्मी कब तक सफाई करेगा जब वहां गंदगी करने वाले हजारों होंगे। हर व्यक्ति अपना फर्ज निभाये और खुद गंदगी न करे और दूसरों को भी करने से रोके।
फिरोज हुसैन ने कहा कि गंदगी से ही बीमारी आती है और सार्वजनिक स्थान पर ही गंदगी अधिक देखने को मिलती है। गायत्री परिवार के साथ सफाई अभियान से जुड़कर नगर को स्वच्छ बनायेंगे और जल स्त्रोंतो को साफ सुथरा रखेंगे।
रमेश सोनी ने कहा कि मैं 10 से यहां पर पौधे लगा रहा हूॅ तथा उनकी देखरेख भी करता हूॅ। मेरे द्वारा यहां 40 पेड़ लगाये गये है उनको नियमित पानी देने का कार्य करता हूॅ। आज गायत्री परिवार के श्रमदानियों ने स्वच्छता अभियान के दौरान घास की कटाई की गई और सुंदर बनाया गया।
इस अवसर पर फिरोज हुसैन, जाफर हुसैन मंसूरी, शाहीद शाह, उजेर हुसैन मंसूरी, अभिषेक तिवारी, हर्ष शर्मा, रमेश सोनी, योगेशसिंह सोम, से.नि. सहकोषालय अधिकारी बी.एल. चौहान, दिनेश खत्री, समाजसेवी राजेश मण्डवारिया, संजय शर्मा, दिनेश पोरवाल ने श्रमदान में सहभागिता की।