लंबे समय से नहीं बनी सड़क, रहवासियों को मिली सौगात,निर्माणधीन रोड़ का मौका मुआयना किया

/////////////////
शामगढ़ ।नगर में बहुत समय से लंबित पड़ा मार्ग जो कि श्री रमेश काला के घर से आशीर्वाद रिजॉर्ट तक बना हुआ नहीं था।
यह रोड कई सालों से नहीं बना हुआ था यहां पर आने जाने वाले रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था बारिश के समय में यह मार्ग पूरी तरह पानी से भरा जाता था राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने इस समस्या का हल करते हुए इस मार्ग को आरएमसी प्लांट से निर्मित करने की कवायद शुरू की श्री राजू भाई नरेंद्र यादव ने इस मार्ग का मौका मुआयना किया एवं ठेकेदार को कार्य जल्द पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए कार्य की गुणवत्ता की जांच भी श्री यादव ने की
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मंडी व्यापारी रमेश काला पूर्व वेल्डरमैन गोपाल मालवीय सभापति बंटी भाई अश्क समाजसेवी शिवनारायण धनोतिया सर ठेकेदार पवन जोशी इंजीनियर कपिल गवारिया एवं टकरावद के सरपंच बंशीलाल सोलंकी उपस्थित थें।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टकरावद के सरपंच बंशीलाल सोलंकी अपने समर्थकों के साथ जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं