अपराधमंदसौरमध्यप्रदेश

बूढा में शिक्षक ने नाबालिक छात्रा के चरित्र पर लगाए गंभीर आरोप ,परिजन और विद्यार्थी भड़के

 

धरना देकर प्रिंसिपल ओर शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग की…

मल्हारगढ़/बूढा – घनश्याम पाटीदार

प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय उच्चतर विद्यालय बूढा में विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम निपटने के बाद बालिका कपड़े बदलने प्राचार्य की अनुमति से पास ही बने कमरे में गयी कपड़े बदलकर कर बालिका बाहर निकल रही थी कि शिक्षक सुनील पाटीदार ने बालिका को विद्यालय के छात्र छात्राओं के सामने कहा कि तू कमरे में किसी ओर लड़के के साथ थी ओर उसके चरित्र पर सवाल उठाया बालिका को बदनाम करने की कोशिश की जब बालिका ने उनसे बोला कि आपके पास क्या सबूत है…? तो शिक्षक ने बालिका को धमकाया ओर सब छात्र छात्राओं ओर विद्यालय के स्टाप के सामने उसके चरित्र पर सवाल किए जब बालिका ने रोते हुए उक्त घटना परिजनों को बताने के लिए स्टाप से मोबाइल मांगा तो उसे धमकाया ओर घर भेज दिया।सबके सामने छात्रा के चरित्र पर इस आरोप की बात पूरे परिसर में फेल गयी जिससे बालिका की पूरे विद्यालय में बदनामी हुई जब बालिका घर गयी तो उक्त घटना परिवारजन को बताई और आज विद्यालय में आकर प्राचार्य भारत सिंह चंद्रावत से बात की तो उन्हीने भी बालिका को ओर परिजनों को धमकाया।जब इसकी भनक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने परिवार के साथ विद्यालय में धरना दिया जिस पर तहसीलदार अभिषेक चौरसिया ओर चौकी प्रभारी भीम सिंह राठौर मोके पर पहुचे छात्रा और परिजनों को समझाया शिक्षक से सबके सामने माफी मंगवाई ओर माफी नामा लिखकर शिक्षक के खिलाफ नोटिस भेज कर मामले में अपनी सफाई मांगी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}