समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 जनवरी 2024
================
जिले में आयुष्मान अभियान के तहत बनाए 2 हजार 500 से अधिक आयुष्मान कार्ड
नीमच 28 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के
मार्गदर्शन में नीमच जिले के नगरीय क्षेत्रो एवं सभी ग्राम पंचायतो में आयुष्मान कार्ड से शेष रहे
पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के
तहत रविवार को पंचायत सचिव, पटवारी आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड प्रभारी ने गांव-गांव,
घर-घर जाकर, शेष रहे हितग्राहियों को चिन्हित कर, उनके आयुष्मान कार्ड बनाएं। इस अभियान के
तहत 28 जनवरी रविवार को नीमच जिले में 2564 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।
======================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज ई-जनसुनवाई करेंगे
जावद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे
नीमच 28 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 29 जनवरी 2024 सोमवार को प्रातः
10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में
जावद जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत केलुखेडा, मडावदा, बांगरेड, बसेडीभाटी एवं अरनिया मामादेव से
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर,ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
==========================