मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 29 जनवरी 2024

======================

नाहरगढ़ में 10 करोड़ की भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

मन्दसौर 28 जनवरी 24/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग ने
बताया कि नाहरगढ़ स्थित भूमि मद शासकीय रास्ता से हाई कोर्ट इंदौर द्वारा जारी आदेश के
पालन में गुमटी, छज्जे एवं टीन शेड लगाकर किए गए 8 अतिक्रमणकर्ताओं के अतिक्रमण को
हटवाया गया। खाली कराई गई भूमि का बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपए है। कार्यवाही के दौरान
नायब तहसीलदार कयामपुर श्री कमल सुनहरे, थाना प्रभारी नाहरगढ़ श्री आरसी डांगी, जनपद
सीईओ श्री प्रभांशु सिंह उपस्थित थे।

================
छात्र के जीवन में  शिक्षक मात्र छात्रों को शिक्षा ही नहीं देता उनके जीवन को भी सवारने का काम करता 
 मंदसौर( निप्र) मल्हारगढ़ विकासखंड शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यशाला में अंतर्राष्ट्रीय मानस मर्मज्ञआचार्य रामानुज महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु  की हुई साधना शिष्यों के जीवन में वरदान साबित होती है गुरु की भूमिका समाज में महत्वपूर्ण है वह कामना रहित शिक्षा के प्रकल्प को अपने दायित्व के भाव से शिक्षा के उपक्रम क्रोम को करता है तो उससे ही छात्र के जीवन में परिवर्तन आता है। शिक्षक मात्र छात्रों को शिक्षा ही नहीं देता उनके जीवन को भी सवारने का काम करता  है यदि शिक्षक अपने कर्तव्यों का संपूर्ण  निर्वहन करें छात्रों को अच्छी तरह शिक्षा प्रदान करें तो उसका जीवन उपहार बन  जाता है यदि वह सफल हुआ तो गुरु की ही सफलता मानी जाती है। और यदि वह किसी भंवर में फंस कर असफल हो गया उसे क्षण भी वहां अपने शिक्षक को ही तलाशता है जब शिशु कल से लेकर युवावस्था तक वह शिक्षा प्राप्त करता है तब शिक्षक उसके सामने जीवन का शिखर पुरुष की तरह दिखाई देता है और उससे वह अपने जीवन में प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करता है इसलिए शिक्षक की हर भूमिका छात्र के जीवन के लिए महत्वपूर्ण होती है।
अंतर्राष्ट्रीय मानस मर्वज्ञ आचार्य रामानुज जी ने शिक्षा के वर्तमान दायित्व को समझाते हुए कहा कि आज समाज में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है छात्रों को मशीन नहीं बनाना है मशीन चलाने वाला बनाना है । वर्तमान में शिक्षा को लेकर जिस तरह से छात्रों पर दबाव बन रहा है वह आने वाली पीढ़ी के लिए चिंता का विषय है शिक्षा का कार्य किसी चुनौती से काम नहीं है शिष्य सफल रहा तो शिक्षक के लिए उपहार हो जाएगा और यदि संघर्ष में रहा तो इस शिक्षक को अपने मन मानस में अवश्य तलाशता है इसलिए शिक्षा हमेशा मार्गदर्शक बने छात्र का संपूर्ण विकास हो ऐसे दायित्व का निर्वहन वर्तमान में शिक्षकों को करना है। कार्यक्रम के आरंभ में भागवत आचार्य दशरथ भाई जी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षा में अनेक प्रयोग किया जा रहे हैं जो की सफल भी है और बच्चों को उचित मार्गदर्शन भी दे रहे हैं प्रशिक्षण का उद्देश्य नवाचार बच्चों तक पहुंचना है और यह शिक्षकों के  जागरूकता के साथ लिए गए प्रशिक्षण के बाद ही संभव हो सकेगा इस अवसर पर आचार्य श्री रामानुज जी महाराज का स्वागत विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी. एल . चौहान ,विकासखंड  स्रोत समन्वयक शिशिर   विजयवर्गी नरेंद्र चौधरी ने किया।
======================

10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 28 जनवरी 24/ सहायक श्रमायुक्‍त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से
प्राप्‍त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची
श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्‍त राशि रू. 25 हजार का नगद
पुरस्‍कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्‍यम से आवदेन 31 मार्च
2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्‍तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,
निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्‍थान प्रमुख का वर्तमान में अध्‍ययनरत का
प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्‍न करें। अधिक जानकारी
के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्‍त मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

===================

पीएम यशस्‍वी योजना में 31 जनवरी तक करें आवेदन

मंदसौर 28 जनवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग द्वारा
बताया गया कि पीएम यशस्‍वी सेंट्रल सेक्‍टर स्‍कीम ऑफ टॉप क्‍लास एजुकेशन स्‍कूल योजना अंतर्गत
छात्रवृति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी नियत है। जिले के उच्‍चतम परिणाम वाले कुल
60 शासकीय एवं अशासकीय हाई स्‍कूल तथा हायर सैकण्‍डरी विद्यालयों में अध्‍ययनरत पिछड़ा वर्ग,
आर्थिक रूप से कमजोर एवं घुमक्‍कड़, अर्द्धघुमक्‍कड़ जातियों में मैधावी विद्यार्थियों को कक्षा 9वी से 12वी
उर्त्‍तीण करने के पश्‍चात छात्रव‍ृति योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के ऑनलाइन आवेदन नेशनल
स्‍कॉलरशिप पोर्टल www.nsp.gov.in पर 31 जनवरी तक कर सकते है।

====================

राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 31 को मुरैना में

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि
दो लाख से अधिक को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल
मुख्यमंत्री 4 जिलों के हितग्राहियों से करेंगे संवाद

मंदसौर 28 जनवरी 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 31 जनवरी को मुरैना में प्रदेश व्यापी
रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित कर दो लाख से अधिक युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव अनूपपुर, बड़वानी, दमोह तथा छतरपुर के एक हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे। शेष जिला मुख्यालयों में इसी
दिन जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
एमएसएमई विभाग के सचिव श्री पी. नरहरि ने बैठक में तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने बताया कि जिलों में होने वाले आयोजन की
रूप रेखा जिला कलेक्टर के निर्देशन में निर्धारित कर कार्यक्रम संपादित किया जायेगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की स्वरोजगार
योजनाओं को संचालित करने वाले विभागों, जिले के बैंकों एवं अन्य संबंधित संस्थाओं के समन्वय से कार्यक्रम होगा।
जिला स्तरीय रोजगार दिवस आयोजन में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत जिले में लाभान्वित हुये हितग्राहियों को तथा
जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।इन कार्यक्रमों में हितग्राहियों को स्वीकृति / वितरण पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से
दिलवाये जायेंगें।मुरैना में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रमों में दिखाने
की व्यवस्था की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि रोजगार दिवस के आयोजन का उद्देश्य केंद्र तथा राज्य शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ के माध्यम से 2
लाख से अधिक युवाओं को प्रतिमाह ऋण वितरण कर स्वरोजगार स्थापित करवाने का है। संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि
शीघ्र डीएलसीसी की बैठक आयोजित कर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रकरणों में ऋण स्वीकृति /
वितरण सुनिश्चित करे।

================
सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के 1100 भैया बहिनों ने दी वार्षिकोत्सव “शंखनाद विश्व गुरु भारत का” में रंगारंग प्रस्तुति
 मंदसौर। सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान संजीत मार्ग मंदसौर पर शंखनाद विश्वगुरु भारत का थीम पर भव्य एवं रोमांचक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । वार्षिकोत्सव में भारत के प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ते कदम, उपलब्धियां और भारत की प्रगाढ़ता को दर्शाते हुए भैया बहिनों के द्वारा भारत मंडपम, स्वच्छता ही सेवा, आत्मनिर्भर भारत , इसरो, प्रकाश पर्व, शिव मृत्युंजय, वूमेन एंपावरमेंट, खेलकूद, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, अयोध्या आए राम, देश भक्ति व राम भक्ति से ओतप्रोत संगीत की प्रस्तुति और लाल चौक पर तिरंगा लहराने जैसी अनेक प्रस्तुतियां पूरे जोश और उत्साह के साथ दी गई । इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षिक, विज्ञान, खेलकूद जैसी विधाओं के प्रतिभावान भैया – बहिनों को भी मंच से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की नवनिर्मित ओपन जीम का उद्घाटन मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुधीर  गुप्ता द्वारा किया गया आपने भैया बहिनों को उद्बोधित करते हुए कहा की सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान सिर्फ मंदसौर ही नही अपितु पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक सौगात हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्या भारती मालवा प्रांत के प्रादेशिक सचिव श्री प्रकाश  धनगर ने कहा की इस संस्था में विद्यार्थियों को मात्र पढ़ाया नहीं जाता जबकि उन्हें गढ़ा जाता हैं ।
इस अवसर पर सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान की प्रबंध समिति भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष  श्री अशोक  पारीख भी मंच पर उपस्थित रहें ।इस अवसर पर सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति सहसचिव श्री सुनील जी शर्मा द्वारा संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । मंचासीन अतिथियों व कार्यक्रम की थीम का परिचय सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई व सैनिक विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर श्रीमती सरोज प्रसाद द्वारा रखा गया । इस अवसर पर मंदसौर विभाग के विभाग समन्वयक  श्री कैलाश धनगर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंदसौर के जिला संघचालक श्री दशरथ सिंह  झाला, मंदसौर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर,  बंशीलाल गुर्जर, समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती वर्तिका पारीक, समिति कोषाध्यक्ष श्री राजदीप परवाल, समिति सदस्य श्रीमती रेखा कुमावत, सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर की संचालन समिति प्रोफेसर राजेंद्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष  श्री रविंद्र सोहनी व व्यवस्थापक श्री मिलिंद व्यास शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर निशा महाराणा,  एमपी बोर्ड विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश वप्ता छात्रावास अधीक्षक श्री कमल किशोर गोठी, सीबीएसई विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण  मिश्रा, समाज के अन्य गणमान्य व 3500 अभिभावकगण उपस्थिति रहें।
==============
अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत लोटस वैली स्कूल के 103 छात्र हुवे शामिल
मंदसौर। धुंधलेश्वर महादेव वन मण्डल मन्दसौर की मन्दसौर परिक्षेत्र’ में  लोटस वैली विद्यालय मंदसौर के 46 छात्र एवं 57 छात्राएं, कुल 103 ,06 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए अनुभूति प्रेरक श्री राजकमल आर्य से.नि. उपवनक्षेत्रपाल प्रेरक ने अनुभूति के संबंध में जानकारी दी, प्रकृति पथ पर पेड़, पौधों, घाँस,औषधीय पौधों की पहचान करवाई, उनके उपयोग से अवगत करवाया,वृक्ष एवं वनों के महत्व, पर्यावरण, खाद्य श्रृंखला, तेंदू पत्ता संग्रहण की जानकारी, महुआ के उपयोग,नदी, नाले में जल का प्रवाह, भू जल संरक्षण की जानकारी दी दोपहर भोजन उपरांत वन विभाग की संरचना एवं विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, पदोन्नति एवं पदों की जानकारी दी।अखिल भारतीय सेवाओं की जानकारी एवं उनकी भर्ती संबंधी जानकारी दी। धुधलेश्वर महादेव ट्रेल पर बच्चों को भ्रमण करवाया। नेचर वॉलेंटियर का चयन किया, फीडबैक फार्म भरवाए,शपथ ग्रहण करवाई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरुष्कार वितरित किये गए।कार्यक्रम मे श्री रतनसिंह सिंगोड़ रेंज आफिसर मन्दसौर ने भी विभिन्न जानकारी दी। पेपर से बाघ बनवाये। बच्चों को कपडे  का थेला बनाना सिखाया गया । बच्चों को अनुभूति पुस्तिका केप एवं पेन वितरित किये एवम प्रमाण पत्र प्रदाय किये गए। वनकर्मचारी गण उपस्थित रह एवं ग्रुप फोटोग्राफी करवाई।

===========================

धार्मिक ग्रंथ का हमें अध्ययन करना चाहिए ताकि कोई विधर्मी हमारे धर्म पर  कुठाराघात ना कर सके
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी ने‌ छोटे-छोटे बजरंगियों का बढ़ाया हौसला
 
मंदसौर। अयोध्या से आए पूजित अक्षर वितरण कार्यक्रम में लगे जिन छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़-चढ़कर रुचि ली गई उन कार्यकर्ताओं का दलोदा प्रखंड के बेहपुर ग्राम समिति कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के पदाधिकारियों द्वारा समस्त ग्राम वासियों के समक्ष स्वागत सम्मान करके हौसला बढ़ाया।
 मंदसौर जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, दलोदा प्रखंड मंत्री दिनेश पाटीदार द्वारा राम दरबार मंदिर का चित्र फेम से बनी तस्वीर भेंट की गई व दुपट्टा डालकर हनुमान चालीसा की पुस्तिका भेटकर उन छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान किया ।
इस अवसर पर मंदसौर जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल  धनगर ने कहा कि हमें संस्कारी बनना है आप आने वाला भविष्य हो हम सभी को हनुमान चालीसा, रामायण, गीता, भागवत, शिव पुराण ऐसे अनेकों अनेक धार्मिक ग्रंथ हमारे हैं जिनका हमें अध्ययन करना चाहिए ताकि कोई विधर्मी हमारे धर्म पर कुठाराघात ना कर सके और करता है तो हम तर्क के साथ विधर्मियों को जवाब दे सके । आपको अपने जीवन में शास्त्र और शस्त्र का ज्ञान भी होना अति आवश्यक है । आपसे संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी की हमेशा अपेक्षा रहती है कि आप आने वाला भविष्य हो, सबको मंदिर जाना चाहिए सत्संग करना चाहिए ।
 जिन छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया उनमें गुलशन कुमावत, हर्षित कुमावत, शुभम कुमावत, नैतिक कुमावत, रितेश सेन, आदर्श कुमावत, मनोज कुमावत, प्रिंस राठौड़, राजू कुमावत, शेलेंद्र कुमावत, जय जेन रहे।
कार्यक्रम में मंचासीन रहे – संगठन के पदाधिकारी मंदसौर जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, दलोदा प्रखंड मंत्री दिनेश पाटीदार, ग्राम पंचायत बेहपुर सरपंच भानु प्रताप सिंह, उप सरपंच मुकेशचंद्रावत, संचालक दिलीप  भाटी, प्रधानाचार्य विनोद जोशी, डॉ. लोकेंद्र सिंह, भूतपूर्व सरपंच डालूराम कुमावत,  प्रधानाचार्य भेरुलाल कुमावत,  प्रधानाचार्य सालगराम कुमावत,संगठन के कार्यकर्ता गोविंद सिंह, ओम प्रकाश गहलोत, नानालाल कुमावत, चेतन कुमावत, जीवन कुमावत, मोहनलाल कुमावत, बंसीलाल कुमावत, पुष्कर कुमावत, गणपति कुमावत, राहुल व्यास के साथ ही ग्राम समिति के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ सभी सनातनी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पधारे संगठन के पदाधिकारी का स्वागत बेहपुर ग्राम पंचायत सरपंच ठाकुर भानु प्रताप सिंह द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगे हमेशा दिन हो या रात हर समय तत्पर रहने वाले दिव्यांग होते हुए भी तेज गति से युवा शक्ति मातृशक्ति दुर्गा शक्ति को संगठित करने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे संगठन के पदाधिकारी मंदसौर जिला सत्संग प्रमुख कन्हैया लाल धनगर, दलोदा प्रखंड मंत्री दिनेश पाटीदार का शाल, श्रीफल भेंटकर समस्त ग्रामवासियों की ओर से

===============

लायंस डायनेमिक ने बच्चों के निःशुल्क हर्निया ऑपरेशन करवाये

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा चेलावत मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित हर्निया शिविर में जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क हर्निया ऑपरेशन करवाये गये। यह ऑपरेशन डॉ. प्रियंक चेलावत ने दुरबीन पद्धति से किया।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि उन्हें ज्ञात हुआ कि जरूरत मंद बच्चे जिन्हें हर्निया बीमारी है तथा उनका परिवार आर्थिक स्थिति कमजोर होने से उपचार एवं ऑपरेशन नहीं करा पा रहा है जिस पर क्लब द्वारा चेलावत हॉस्पिटल के सहयोग से उन बच्चों के हर्निया ऑपरेशन निःशुल्क करवाये। जिनके सफल ऑपरेशन होकर उन्हें छूट्टी भी दे दी गई है।  आपने बताया क्लब द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प के तहत निरंतर निःशुल्क कैम्प भी ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे है।

============================

दशपुर इनरव्हील ने निर्धन कन्या के विवाह में सामग्री प्रदान कर कन्यादान किया

मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब की सदस्याओं द्वारा नगर की आर्थिक रूप से असक्षम एक कन्या का कन्यादान का संकल्प लिया। सबसे बड़ा दान कन्यादान इस भावना को यथार्थ करने के उद्देश्य से उस कन्या के विवाह के लिये कपड़े, घरेलू सामग्री, गहने आदि उपयोगी सामान कन्यादान में दिया।
क्लब अध्यक्ष श्रीमती श्वेता पोरवाल ने बताया कि उन्हें क्लब एडिटर नेहा संचेती द्वारा ज्ञात हुआ कि गांधीनगर में रहने वाली एक कन्या जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और उसका विवाह आगामी 31जनवरी को होने जा रहा है। अतः जब  उस कन्या के विवाह के लिए कपड़े,घरेलू उपकरण ,गहने आदि घरेलू उपयोगी सामान को देकर यह नेक कार्य कर सकते है तो क्लब सदस्य खुशबू चावला, पूजा बग्गा, शिवानी पोरवाल,शोभिता पोरवाल,दीप्ति जैन, रीना पोरवाल, आरती पारीख उर्वशी बेलानी , अनीता तलेरा,बबली सिंहल, सोनम मेहता, नेहा संचेती, पायल कोठारी, दिव्या काकरिया,निक्की नागर,निशा पोरवाल,रचना गर्ग,शिल्पा मित्तल आदि ने कन्यादान हेतु सभी सामग्री देने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया और कन्या को सुखमय भावी वैवाहिक जीवन की बधाईयां भी प्रदान की। क्लब सचिव पीनल भूता ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

—————————-

श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा ने दी गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में उत्कृष्ट प्रस्तुति
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने किया सम्मानित  

मन्दसौर। श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्ष एवं उल्लास साथ मनाया गया।  सर्वप्रथम विद्यालय परिवार द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मंदसौर कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मलखंब एवं योगा की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशिष्ट सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष में विद्यार्थियों द्वारा देश के संविधान के बारे में रोचक तथ्य बताएं और नृत्य एवं गायन कला का भी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर एवं प्राचार्य श्री नरेंद्रसिंह सोलंकी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को देश प्रेम एवं देश भक्ति का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती सोनाली परवाल एवं शिक्षक श्री राहुल मकवाना के मार्गदर्शन में छात्रा आराधना धाकड़ एवं छात्र अरबाज खान ने किया एवं आभार छात्र अनिल कलार ने माना।

———————

रंजन कैथवास और चंचल सालवी का राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चयन

मन्दसौर। 67वी सीनियर राष्ट्रीय शालेय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक 29 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक शिमोगा कर्नाटक में आयोजित की जाएगी, इस प्रतियोगिता के लिए मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन मंदसौर की खिलाड़ी  रंजन कैथवास व चंचल सालवी का 19 वर्ष की बालिका टीम में भाग लेकर  , मध्यप्रदेश सीनियर बालिका वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
उनके चयन होने पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री अनिल कियावत व मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह चौहान एवं सदस्यगण विनय दुबेला, संदीप खाबियॉ, शेर मोहम्मद खान, सज्जन श्रीमाल, त्रिभुवन कवीश्वर, रोहित शर्मा, अनिल पाटीदार, रउफ खान, रितेश पोरवाल, अनिल पाटीदार, मिलिंद सांखला, रंजन छाबड़ा, राजेंद्र सिंह, अभिषेक सेठिया, अक्षय नलवाया, मोहित शर्मा, शैलेंद्र मसीही, अभिषेक यादव, पंकज मालवीय, चयन माली, आशीष रेठा, आस्था भावसार, विनय अग्रवाल, संयम चौहान, नमन शर्मा ,दिव्यांशी गुप्ता, नेहा सालवी  कविता मेघवाल , आकृति जैन, माधव जोशी,जानवी हाडा  ,साक्षी ग्वाला, और जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर श्री बंशीलाल बारीवाल, पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार, पी.जी कॉलेज दलौदा  के खेल अधिकारी अब्दुल रजाक, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर अशोक शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री महेंद्र शुक्ला, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि मंदसौर की वरिष्ठ व्यायाम शिक्षिका श्रीमती शांता व्यास, शा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल उ. म. विद्यालय मंदसौर के व्यायाम शिक्षक  श्री रघुवीर मालवीय ,मध्य प्रदेश 19 वर्ष बालिका टीम के जनरल मैनेजर श्री अरुण तिवारी व जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर व कोच अभिषेक सेठिया ने दी।

=========================

स्कूल में खेलदान का अभाव

खवदाड़ा निप्र खड़ावदा शासकीय स्कूल में खेल मैदान का अभाव है स्कूल बाउंड्री बाल में छोटा सा मैदान था उस मैदान पर पानी टंकी बनने जा रही है उससे मैदान में जगह नहीं रहेगी छात्रों के खेलने के मैदान क्रिकेट मैदान का अभाव हो जायेगा प्राचार्य द्वारा टंकी की अनुमति देकर मैदान के स्थान पर टंकी बनाई जा रही है इससे छात्रों के खेल मैदान नहीं रहने के परेशानी उत्पन्न हो जायेगी स्कूल मैदान के अलावा दूसरी जगह ऐसा मैदान नहीं है ऐसे में मैदान के स्थान पर टंकी की अनुमति देना छात्रों के अन्याय हो रहा है एक और तो शासन खेल मैदान बनाकर खेल योजना को प्रोत्साहन दे रही है दूसरी ओर यहां मैदान के स्थान पर टंकी बनायी जा रही है शिक्षा विभाग इस और ध्यान दें

================

जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड के द्वारा नेत्र शिविर, 203 का परीक्षण, 52 का हुआ ऑपरेशन हेतु चयन

मन्दसौर। कल ग्राम भावगढ़ में जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड के द्वारा श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के  सहयोग से एक दिवसीय नेत्र परीक्षण एवं नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जैन सोश्यल गोल्ड के संस्थापक अध्यक्ष श्री कांतिलाल रातड़िया, पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज जैन, राजेश भटेवरा भी मंचासीन थे। इनक द्वारा भगवान महावीर के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में ग्राम पंचायत भावगढ़ के पूर्व सरपंच महावीर जैन, समाजसेवी शैतानमल जैन, ओमप्रकाश जैन, मांगीलाल कुमावत, विमलकुमार जैन, विकास जैन सहित कई गणमान्य नागरिकगण भी शामिल हुये और उन्होनंे  शिविर के संचालन में सहयोग प्रदान किया। शिविर में श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के सेवाभावी चिकित्सक डॉ. सोलंकी व उनकी टीम के द्वारा नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई। शिविर में 203 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गई। शिविर में 52 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु चयन किया उन्हें तुरंत एम्बुलेंस व बस में बैठाकर लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय सीतामऊ फाटक लाया गया और उनका ऑपरेशन किया गया। संचालन महावीर जैन ने किया।
——————
श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न होने पर बहुमान कार्यक्रम आयोजित

मन्दसौर। विगत दिनों चौधरी कॉलोनी में श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ मंदसौर के द्वारा रूपचांद आराधना भवन के सामने भगवान श्री आदिनाथजी एवं अन्य देव देवियों की प्रतिष्ठा का 8 दिवसीय महोत्सव सम्पन्न हुआ। प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिमा को भराने एवं उनकी प्रतिष्ठा का धर्मलाभ लेने वाले परिवारों, महोत्सव में समर्पित भाव से सेवा देने वाले परिवारों का बहुमान का कार्यक्रम रविवार को रूपचांद आराधना भवन में आचार्य श्री प्रसन्नचंद्रसागर सूरीश्वर जी म.सा. व श्रीसंघ के प्रेरणा स्त्रोत एवं जिनालय निर्माण प्रेरिका साध्वी श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में सम्पन्न हुआ। इस बहुमान कार्यक्रम में मंदिरजी की विभिन्न पूजाओं की वार्षिक बोलियां भी लगाई गई जिसका श्रीसंघ से जुड़े परिवारों व नगर एवं जिले के धर्मनिष्ठ परिवारों ने धर्मलाभ लिया। बहुमान कार्यक्रम में 8 दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में सहयोग प्रदन करने पर पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस व नपा के अधिकारियों का भी बहुमान किया गया। श्रीसंघ एवं बहुमान करने का धर्मलाभ लेने वाले परिवारों ने सभी का माला पहनाकर तिलक लगाकर, शाल, श्रीफल भेंटकर बहुमान किया। इस अवसर पर लगभग 80 परिवारों का श्रीसंघ के द्वारा बहुमान किया गया। श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन आदि ने आचार्य श्री एवं साध्वीजी की पावन उपस्थिति में सभी का बहुमान किया।
आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागरजी म.सा. ने यहां आयोजित धर्मसभा एवं बहुमान कार्यक्रम में कहा कि रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ ने लगभग 15 वर्ष पूर्व छोटे से संघ के रूप में शुरुआत की। अब यह श्रीसंघ वटवृक्ष का रूप ले चुका है। इसके पीछे साध्वी श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. की प्रेरणा एवं श्रीसंघ से जुड़े परिवारों का समर्पण भाव है जो कि इस श्रीसंघ को निरंतर ऊँचाईयों प्रदान कर रहा है। श्रीसंघ के द्वारा विगत दिनों जो प्रतिष्ठा समारोह हुआ। उसके कारण मंदसौर नगर ही नहीं अपितु पुरे मालवाचंल क्षेत्र में जिन शासन का नाम गौरवान्वित हुआ है।
साध्वी श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. ने कहा कि केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा विगत दिनों जो प्रतिष्ठा हुई उसमें जिन जिन परिवारों ने प्रतिष्ठा का धर्मलाभ लिया वे बहुत पुण्यशाली है। प्रतिमाजी की प्रतिष्ठा करवाने का धर्मलाभ भाग्यशाली को ही मिलता है। श्रीसंघ के पदाधिकारियों व ट्रस्टियों ने प्रतिष्ठा समारोह में जो अद्भुत परिश्रम किया वह भी अनुकरणीय है। संचालन सुरेन्द्र जैन योगगुरू एवं प्रमोद जैन ने किया व आभार कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन ने माना।
कार्यक्रम में श्रीसंघ के अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, संरक्षक सुरेन्द्र जैन, शांतिलाल डोसी, उपाध्यक्ष सुरेश नाहटा, सहसचिव पारसमल जैन, ट्रस्टीगण राजकुमार डोसी, रिखबचंद बिल्लोरिया, प्रमोद जैन (नपा), अभय पोखरना, दिलीप संघवी, समाजसेवी मनोज जैन (राकेश इण्डस्ट्रीज), हिम्मत डांगी, प्रमेन्द्र चौरड़िया, पारस डोसी, हिम्मतलाल संघवी, शेलेन्द्र भंडारी, संदीप धारीवाल, पारस मेहता, पंकज जैन, सिद्धार्थ बिल्लोरिया, शुभम बिल्लोरिया, रोहित संघवी सहित कई धर्मालुजनों ने सहभागिता की।

===========
ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालय अरनिया मीणा व हनुमंतिया में महावीर पुस्तकालय ने नये स्वेटर वितरण किये

मंदसौर। ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय विद्यालय अरनिया मीणा व हनुमंतिया के आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय के सभी गरीब विद्यार्थियों को नये कपड़े व स्वेटर वितरण किये गये। साथ ही ग्रामवासी पालक परिवारों को भी पहनने के कपड़े प्रदान किये।
संसदीय क्षेत्र की एक मात्र सराहनीय सेवा करने वाली संस्था महावीर पुस्तकालय एवं जीवनोपयोगी सामग्री वितरण समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं पालक परिवारों की महिलाओं को बिंदिया से बिछिया तक एवं पुरूषों को चश्मे से जूते-चप्पल तक निःशुल्क कपड़े स्वेटर व  सभी जीवनोपयोगी सामग्री फ्री दी जाती है।
सभी विद्यार्थियों व पाठकों को कोर्स की व प्रतियोगी परीक्षा की एवं सभी धर्मों का साहित्य निःशुल्क घर ले जाकर पढ़ने के लिये दिया जाता है। संस्था में दस हजार कपड़े सदैव वितरण हेतु उपलब्ध रहते है। साथ ही सभी जीवनोपयोगी सामग्री भी फ्री दी जाती है। समिति कार्यालय महावीर पुस्तकालय कोठारी नगर संजीत नाका सुख सुविधा मेडिकल की गली में प्रातः 12 से सायं 6 बजे तक सेवा करने का अवसर दे।
शासकीय संस्था डाइट के मिलनसार, समाजसेवी प्राचार्य श्री प्रमोद सेठिया के मार्गदर्शन में लगातार ग्रामीण बस्ती में सहयोग दिया जा रहा है।  ग्राम हनुमंतिया एवं अरनिया मीणा समिति सेवक अशोक नलवाया एवं 21 वर्ष तक थलसेना में देश रक्षा की सेवा करने वाले सैनिक श्री शाकीद एहमद ने तन,मन,धन से सराहनीय व अनुकरणीय सेवा दी। ग्रामवासियों व विद्यालय परिवार के श्री कैलाश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
===========
समग्र मालवा काव्य गोष्ठी सम्पन्न
हमने भी लिखा है प्रेम गीत लेकिन, बुढ़े हाथों में गुलाब कौन देता है-श्री सोनी

मंदसौर। समग्र मालवा साहित्यिक संगठन मंदसौर इकाई द्वारा मनासा निवासी कवि भेरूलाल सोनी के मुख्य आतिथ्य में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कवि नन्दकिशोर राठौर, सुनील राठौर पिपलियामंडी, दिलीप जोशी, राजकुमार अग्रवाल, हरिओम बरसोलिया, अंजू भावसार, नरेन्द्र भावसार व कवि भेरूलाल सोनी ने रचना पाठ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन नरेन्द्र भावसार व अंजू भावसार द्वारा करके किया गया। सरस्वती वंदना नंदकिशोर राठौर द्वारा किया गया। सर्वप्रथम कवि सुनील राठौर ने भारत माता के सम्मान में ‘‘भारत देश हमारा है वो भारत देश हमारा है’’ प्रस्तुत की। इंजीनियर दिलीप जोशी ने विद्यार्थी जीवन में अपने ‘‘मित्र के विवाह संस्कार में आई विपदाओं को सुनाकर सभी को हंसाया। वही गायक राजकुमार अग्रवाल ने माहौल को राष्ट्रीयता की ओर मोड़ते हुए गीत ‘‘ए मेरे प्यारे वतन, ए मेरे बिछड़े चमन’’ प्रस्तुत किया।
हरिओम बरसोलिया ने भारत देश के दुश्मनों को ललकारते हुए ओजपूर्ण रचना ‘‘मत देख उठाकर नजर ये देश हमारा है, हम गुल है इसके ये गुलिस्ता हमारा है, वैसे तो हम हे शांति व अहिंसा के पुजारी, संकट आये देश पर तो बन जाते राम लक्ष्मण से धनुषधारी’’। वरिष्ठ कवि नन्दकिशोर राठौर ने वीर सैनिकों की शहादत के हृदय स्पर्शी दर्द को अभिव्यक्त करने वाली कविता ‘‘आज तिरंगा लहराया तो, फिर नैना भर आये, याद आयी उन वीरों की जो लौट के घर ना आये’’ प्रस्तुत की। अंजू भावसार ने ‘‘लड़की जो उड़ना चाहती थी मुक्त गगन में’’ सुनाकर महिलाओं की मन की व्यथा सुनाई।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मनासा के वरिष्ठ कवि भेरूलाल सोनी ने अपनी रचना ‘‘हमने भी लिखे है प्रेम गीत लेकिन बूढ़े हाथों में गुलाब कौन देता है’’ सुनाकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया।
गोष्ठी का सफल संचालन हास्य कवि नरेन्द्र भावसार ने किया व अंत में उन्होंने अपनी मालवी की हास्य कविता ‘‘कारे भेरया और आपणे कई चाहिये, सुबह-सुबह पोया जलेबी ने चाय मिल जाय और आपणे कई चाहिये’’ सुनाकर हास्य पैदा किया।
अंत में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर गोष्ठी का समापन किया। अंत में आभार नरेन्द्र भावसार ने प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}