मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
लोकसभा समन्वय श्री गुर्जर सुश्री विन्ध्येश्वरी कांग्रेस नेताओ का पँवार ने किया स्वागत
============================
मन्दसौर-आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मन्दसौर लोकसभा समन्वय श्री दिलीप सिंह गुर्जर का जिला कांग्रेस कामेठी उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पंवार लदुना द्वारा स्वागत करते हुए,एव राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला मन्दसौर द्वारा आयोजित मीटिंग को सम्बोधित करने पधारी सुश्री विन्ध्येश्वरी जी का स्वागत कर दोनों मीटिंग में सहभागिता कि।