जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारीयों ने बच्चों के बीच विशेष भोज ग्रहण किया
सीतामऊ -विकासखंड स्तरीय प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के अंतर्गत विशेष भोज का आयोजन ग्राम पंचायत सेदरामता के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सेदरामाता में आयोजित किया गया! जिसमें माननीय जनपद अध्य्क्ष प्रतिनिधि श्री रोडमल जी वर्मा, श्री अनिल जी पाण्डेय जिला योजना समिति सदस्य, श्री विवेक पाटीदार, श्री बामनिया जी शिक्षा समिति सदस्य जनपद पंचायत, श्री श्री दिलीप सिँह लोगनी, श्री अंकित जी पटवा, श्री, कन्हैलाल जी राठौर, श्री भारतसिँह राठौर जनपद सदस्य, श्री विवेक सोनगरा, एवं जनपद और नगर परिषद के सदस्यगण साथ ही श्री मनोरलाल जी वर्मा तहसीलदार श्री सुनील अग्रवाल नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत सीतामऊ सीईओ श्री प्रभांशु सिँह ,नगर परिषद सीतामऊ सीएमओ श्री जीवनराय माथुर ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री नागुलाल मालवीय सीतामऊ, बीआरसी समन्वयक श्री राकेश आचार्य सीतामऊ, बीएसी शिक्षक श्री बलवंत लोहार, श्री कोमल राठौर, श्री अशोक चौहान सीतामऊ, श्री ललित पालीवाल MRC सीतामऊ, श्री पवन जैन CAC दीपाखेड़ा, एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन शाला प्रभारी श्री रामेश्वर माली द्वारा किया गया! सभी जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारीयों ने बच्चों के बीच गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विशेष भोज ग्रहण किया ।