मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 26 जनवरी 2024

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 26 जनवरी 2024

 

गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह रतलाम में नेहरू स्टेडियम पर

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

रतलाम 25 जनवरी 2024/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य समारोह रतलाम के नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर आयोजित होगा जहां प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 858 बजे होगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि मंत्री श्री काश्यप द्वारा किया जाएगा। मुख्य समारोह में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासकीय विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री काश्यप द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत, सम्मानित किया जाएगा।

===================

गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन

रतलाम 25 जनवरी 2024/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर रतलाम में लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन होगा। स्थानीय कालिका माता परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर शाम 7.00 बजे से आयोजित होने वाले भारत पर्व कार्यक्रम में भोपाल के श्री योगेश बाथम तथा दल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे, धार के श्री कृष्णा मालीवाड़ एवं दल द्वारा भगोरिया लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम द्वारा शासन की योजनाओं कार्यक्रमों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

================

गणतंत्र दिवस परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास सम्पन्न

रतलाम 25 जनवरी 2024/ जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह के लिए आयोजित होने वाली परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास गुरुवार को स्थानीय नेहरु स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर 25 जनवरी को संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री आर.एस मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा तथा जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।  इस दौरान गणतंत्र दिवस पर विभिन्न बलों द्वारा आयोजित की जाने वाली परेड तथा स्कूली बच्चों द्वारा दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक किया गया।

=====================

रतलाम जिले में राजस्व महा अभियान जारी

किसान बंधु नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि प्रकरणों का निराकरण करवाएं

रतलाम 25 जनवरी 2024/ मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी राजस्व का महा अभियान जारी है। आगामी 29 फरवरी तक चलने वाले इस महा अभियान के अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेखों की त्रुटियों को सुधारा जा रहा है।

इस महाअभियान में लंबित राजस्व प्रकरणों जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के साथ-साथ राजस्व अभिलेखों को शुद्ध बनाए रखना भी शामिल किया गया है। अभियान के प्रारंभिक दिवसों में जिले के विभिन्न ग्रामों में बी 1 का वाचन किया गया। समग्र ई केवाईसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग का कार्य एमपी ऑनलाइन अथवा सीएससी किओस्क के माध्यम से किया जा सकेगा।

वाचन में प्राप्त फोती नामांतरण के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। नक्शे की त्रुटियों को शुद्ध किया जाएगा जिससे नक्शे तथा खसरे का मिलान हो सके। खसरे में नाम की त्रुटि, रकबे की त्रुटि, शामिल नंबरों की त्रुटि, इस प्रकार से राजस्व रिकॉर्ड की त्रुटियों की निराकरण हेतु यह अभियान संचालित किया जा रहा है। जिले के किसान बंधुओ से अपील की गई है कि राजस्व भूमि के रिकॉर्ड अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार के आवेदन प्रस्तुत कर अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।

====================

लोकतंत्र की आभा है मतदाता से : डीआईजी श्री सिंह

प्रत्येक मतदाता अपने मत का महत्व समझें – कलेक्टर श्री लाक्षाकार

रतलाम 25 जनवरी 2024/ लोकतंत्र की आभा मतदाता से ही है। एक मतदाता का मत लोकतंत्र को मज़बूत करता है। नए मतदाता अपने मतदाता होने पर गौरव करें और लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उक्त विचार डीआईजी रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह ने 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मताधिकार ऐसा महत्वपूर्ण अधिकार है जिससे मतदाता का महत्व तो बढ़ता ही है देश की नीति और नियम बनाने में उसका योगदान भी निर्धारित होता है।

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने मत के महत्व को समझें और इसका उपयोग करें। मतदान का अधिकार मिलना गौरव की बात है। इस गौरव को सदैव कायम रखते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत के सीईओ श्री अमन वैष्णव, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोईअनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर श्री संजीव केशव पांडे, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र श्री त्रिलोचन गौड़, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री संजय जगथापी, श्री दीपक राय माथुर भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया और आभार प्रदर्शन अपर कलेक्टर श्री आर. एस. मंडलोई ने किया।

नए मतदाताओं को ईपिक का वितरण किया

कार्यक्रम में नए मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। समारोह में 15 नवीन मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए गए। बुजुर्ग मतदाताओं का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। मतदाता दिवस के संदर्भ में आयोजित निबंध प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं दीपिका कसेरा, निकिता परमार और इशिका अंजना को पुरस्कृत किया गया। मतदाता जागरूकता अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडियाकर्मी श्री शिवेंद्र दुबे दैनिक भास्कर एवं श्री कमल सिंह यादव पत्रिका तथा स्वीप प्लान में योगदान के लिए पीएचई के श्री आनंद व्यास को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियो को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। विधानसभा निर्वाचन स्वीप प्लान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 सहयोगियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम राइस विनोबा हायर सेकेंडरी स्कूल एवं नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम की बालिकाओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के उपरांत ईवीएम एवं वीवीपीएटी प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ भी किया गया। समारोह में नवीन एवं बुजुर्ग मतदाताओं के साथ शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}