अयोध्या के श्रीराम मंदिर में आयोजित प्राण –प्रतिष्ठा महोत्सव पालसोड़ा में उत्सव के साथ मनाया
////////////////////////////////
पालसोड़ा -पालसोड़ा में सप्ताह से भर से रामधुन निकाली गई एवं मंदिरों में भजन-कीर्तन व जागरण किए। अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर मेरी अयोध्या मेरा गांव के तहत पालसोड़ा में भी कई प्रकार की तैयारियां की गई। मंदिरों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत धुलाई व रंग रोगन किया गया। धार्मिक आयोजनों में श्रीराम बड़ा मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ किया गया ।
भगवान श्रीराम की महाआरती की गई ईस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थिति थे नगर में प्रमुख मार्गों पर घर घर जय श्री राम रंगों से लिखा गया है मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। गांव को धर्म ध्वजा से सजाया गया। महिलाओं एवं दुर्गा वाहिनी की बालिका द्वारा मंदिरो पर रंगोली बनाई गई व रात्रि में दीपक प्रज्वलित किए गए। पालसोड़ा के बस स्टैंड पर स्थित बालाजी मंदिर पर कई प्रकार धार्मिक आयोजन किए गए ।अयोध्या के श्रीराम मंदिर में आयोजित प्राण –प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पालसोड़ा में उत्सव के साथ मनाया गया है जिसमे छोटे छोटे बच्चों को राम लक्ष्मण सीता बनाया गया था व ढोल और डीजे धुन में मीठे मीठे भजनों के साथ नाचते गाते भव्य चल समारोह आयोजित किया गया है पालसोड़ा में श्रीराम जानकी मंदिर पर अयोध्या का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया है अंत में महाप्रसादी वितरण की गई प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य आतिशबाजी की गई