नीमचनीमच

भगवान श्री राम की मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा पर नगर हुआ भगवामय

भव्य अक्षत कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

//////////////

डॉ. बबलु चौधरी

नीमच – मनासा।देश भर में राम महोत्सव के तहत नगर भी हुआ भगवामय अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम के भव्य मंदिर में श्री रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा इसी में प्रभु श्री राम गर्भ गृह में 22जनवरी सोमवार को भगवान श्री राम विराजित होगे। पूरे देश में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अपार उत्साह के साथ श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय कथा के साथ ही सर्व हिंदू समाज के बेनल तलें नगर में प्रथम बार भव्य अक्षत कलश महादेव मंदिर प्रांगण से बैण्ड बाजो ढोल ढमाको डीजे के साथ दोहपर 3:30 बजे प्रारंभ हुई। अक्षत कलश यात्रा में राम लक्ष्मण जानकी के स्वरूप की भव्य झांकी,श्री राम जी का रथ व पैदल राम लखन सीता के साथ हजारों की संख्या में महिला, कन्या कलश लेकर नाचते हुए जय घोष के साथ चल रही थी जगह जगह स्वागत पुष्प वर्षा भी हुई नगर में श्री राम महोत्सव का नजारा आकर्षण का केंद्र रहा। कलश यात्रा का भव्य चल समारोह श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर तलाब पाल से रंगारा मंदिर,चप्पा चौक से श्रीराम मंदिर,जैन मंदिर से गड़िया मंदिर चौक से लोहार मौहल्ला, मीणा चौक बस स्टैंड से मुखर्जी चौक,सदर बाजार,नीम चौक से तमोली चौक, तमोली मंदिर से चौधरी मौहल्ले स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर पर महाआरती के साथ समापन हुआ।श्री राम जन्मभूमि पर राम जी के विराजित होने पर नगर में घर घर दीप उत्सव, समाजों द्वारा सामूहिक भोज, मंदिरों पर उत्सवों के साथ भजन कीर्तन हो रहें बस स्टैंड को भगवा कर भव्यता से उत्सव मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी पत्रकार राजू माली द्वारा दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}