शामगढ नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया
////////////////////////
धर्म नगर शामगढ राममय बनाता नजर आ रहा अयोध्या में एतिहासिक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में भी तैयारियां जोर शोर से चल रही है इसके लिए नगर को भगवा ध्वजाओं और शानदार नरनाभिकीय लाइट से सजाया जा रहा है
संध्या व प्रभात फेरियां से पूरे नगर को राममय बनाता नजर आ रहा
21जनवरी से 24घंटे के लिऐ 11 विद्वान पंडित अखंड रामायण का पाठ करेगे शिव हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भजन कीर्तन भंडारे महाआरती निशुल्क पोहा केशर दुध चाय खिचड़ी प्रसादी का अयोजन किया जाएगा सुबह से ही शुद्ध देसी घी के हलवे को प्रसादी के रूप में झंडा चौक पर वितरित किया जाएगा
शाम 6बजे से अनवरवत 3 घंटे के लिए विशाल शानदार आतिशबाजी का आयोजन *नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव* के नेतृत्व में किया जायेगा घर-घर दिवाली मनाई जाएगी एवं रंगोली बनाई जाएगी
पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है
नगर के हर मंदिर पर महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है और नगर के हर मंदिर पर विद्युत लाइट व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं।
अब देश के साथ पूरा नगर प्रभु राम के आगमन पर उनके स्वागत सत्कार के लिए आतुर दिखाई दे रहै है।
इसके अलावा और भी कई धार्मिक आयोजन नगर के सम्मानीय दानदाताओं के माध्यम से हर मंदिर एवं नगर के मुख्य चौराहे पर किए जा रहे हैं