धलपट में गुदड़ी दर्शन 22 को

===================
सुवासरा-श्रीरामद्वारा धलपट में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूज्य ब्रह्मलीन संत श्री अडीगराम जी महाराज की तपोस्थली एवं श्री सेठ श्रीरामलाल जी कर्म भूमि श्री रामद्वारा धलपट पूज्य ब्रह्मलीन संत श्री विनोदीराम जी महाराज की 45 वी पुण्यतिथि बरसी महोत्सव वार्षिकोत्सव पर तीन दिवसीय सत्संग का आयोजन रखा गया है दिनांक 20 जनवरी 2024 को शुभारंभ एवं 21 जनवरी को रात्रि जागरण तथा 22 जनवरी को गुदड़ी जी जिसको अग्नि भी नहीं जला सकी के दर्शन कराए जाएंगे जोकि वर्ष मे एक दिन पौष सुदी एकादशी को ही होते हैं इस अवसर पर दूरदराज से कई विद्वान संत एवं राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात आदि कई स्थानों से हजारों श्रद्धालु भक्त दर्शनार्थ आते हैं इस अवसर पर तुला दान का भी कार्यक्रम होगा तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा अतः आप सभी सादर आमंत्रित हैं उक्त जानकारी स्थानीय संत श्री ने दी