22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नीमच बस यूनियन कराएगी एक दिवसीय निःशुल्क यात्रा
22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नीमच बस यूनियन कराएगी एक दिवसीय निःशुल्क यात्रा।
नीमच। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त समूचा देश राममय हो चला है। इसी श्रृंखला में नीमच जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने भी अपनी भागीदारी की है। एक दिन के लिए जिले के वृद्धजनों को कराएंगे निःशुल्क यात्रा।
इसकी जानकारी देते हुए जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन संरक्षक मुकेश गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी नीमच को प्राइवेट बस स्टैंड से चलने वाली समस्त लोकल बसों में सुबह 6 से सांयकाल 6 बजे तक सीनियर सिटीजन 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला/पुरुषों के द्वारा की जाने वाली यात्रा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। इस हेतु वृद्धजनों को अपना आधार कार्ड परिचालक को बताना होगा। यह सुविधा केवल एक दिवसीय रहेगी। इस सुविधा में नान-स्टॉप व स्लीपर कोच बसें सम्मिलित नहीं रहेगी।