जोड़े और जुड़े सभी किसान और गांव विकसित हो -क्षेत्रीय संगठन मंत्री
///////////
सुवासरा।भारतीय किसान संघ सदस्यता महाअभियान को लेकर बैठक संपन्न हुई बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश जी चौधरी ने कहा किसानों को जागरुक कर संगठन से जोड़े और जो किसान संघ की परिभाषा नहीं समझ पा रहे है उन किसानों से संगठन के कार्यकर्ता जुड़ जाएं,जोड़े या जुड़े सभी किसान भाइयों को अधिकार के प्रति सजग करने के कार्य की जो जिम्मेदारी हम सबको मिली है,सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को सदस्य बनाकर भारतीय किसान संघ से जोड़ना संगठन की ताकत बढ़ाना है सभी कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करते हुए कहा ,यूँ ही नहीं मिल जाती है राही को मंजिल,एक जुनून दिल में जगाना पड़ता है,जब पूछा चिड़िया से कि कैसे बना आशियाना तो चिडिया ने कहा भरनी पड़़ती है उड़ा़न बार-बार तिनका तिनका उठाना पड़़ता है। प्रांत महामंत्री रमेश दांगी ने सदस्यता की जानकारी ली,जिला प्रभारी सीताराम प्रजापति ने सदस्यता का लक्ष्य समय पर पूर्ण करने को कहा प्रांत सदस्य रघुनंदन पाटीदार ने सदस्यता कार्य में सामूहिक प्रयास की बात कही जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी ने सदस्यता लक्ष प्राप्त करने के हर संभव प्रयास की बात कही कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री रामनिवास बैरागी रावटी द्वारा किया गया सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार जिला व तहसील पदाधिकारी कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी जैविक निहालचंद पाटीदार सहमंत्री नैन सिंह राठौड़ जिला सदस्य प्रहलाद सिंह परिहार, नारायण सिंह मदन सिंह चौहान, नारायण सिंह,भंवरलाल , भारत सिंह तहसील अध्यक्ष सुवासरा शंभू गिरी मंत्री उदय सिंह तवर शामगढ़ मंत्री डूंगर सिंह सिसोदिया भानपुरा अध्यक्ष बलवंत सिंह ,शिवराज सिंह शंभू सिंह बाबूलाल धाकड़, भवानी शंकर धाकड़,बापू सिंह, बालाराम शर्मा, दीपक राठौर भगवान सिंह आदि किसान उपस्थित थे उक्त सूचना जिला मंत्री रामनिवास बैरागी रावटी द्वारा दी गई।