जन स्वास्थ्य रक्षकों का मिलन समारोह आज नीलकंठ में
नीमच जिले के जन स्वास्थ्य रक्षक होगे शामिल
नीमच
जन स्वास्थ्य रक्षक महासंघ का नव वर्ष मिलन समारोह आज नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण पर आयोजित किया जाएगा जिसमें नीमच जिले सहित जीरन, सिंगोली,रतनगढ़, जावद, अठाना, पलसोड़ा रामपुरा, चचोर, कुकड़ेश्वर, मनासा सहित जिले के सभी जन स्वास्थ्य रक्षक सम्मिलित होंगे उक्त जानकारी नीमच जिला के जाबाज अध्यक्ष डॉ दशरथ सिंह सोनगरा द्वारा दी गई उदयपुर सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं सभी जन स्वास्थ्य शिक्षकों को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे सभी का सहभोज कार्यक्रम के बाद किया जाएगा नीमच जिले के जन स्वास्थ्य रक्षक डॉ. कुशल चौधरी, डॉ नरेंद्र शर्मा, डॉ.हयात कुरैशी,डॉ जगदीश गुर्जर,डॉ.शिवनारायण गुर्जर, डॉ मोहन नागदा, डॉ.किशोर दास बैरागी, डॉ रामलाल शर्मा,डॉ प्रदीप पांडे डॉ सी एल जोनवाल, डॉ गिरीश शुक्ला, डॉ महानंद बैरागी, डॉ दिनेश कंजार्डा,डॉ.नेपाल सिंह चुंडावत,डॉ भोपाल सिंह जी,डॉ.आशीष जोशी,डॉ.बबलु चौधरी डॉ अंतिम मोगरा, डॉ. रामलाल जी चौहान,डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखवात, डॉ दसरथ गुर्जर,आदि जन स्वास्थ्य रक्षकौ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समय पर पधारने की अपील की