*एकीकृत संकुल केंद्र शामावि पालसोड़ा पर विज्ञान, गणित, पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ
*एकीकृत संकुल केंद्र शामावि पालसोड़ा पर विज्ञान, गणित, पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ*
*पालसोडा*
एकीकृत शा.उ.मा.वि. पालसोड़ा जिला- नीमच में आज राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार एवं प्राचार्य श्री एम. के. पाटनी के मार्गदर्शन में कक्षा 6 टी से 12 वीं के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान विषय पर मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। तथा विषय अध्यापक एवं चयन समिति द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों से संबंधित मॉडल का रोचक प्रस्तुतिकरण कर विद्यार्थियों द्वारा विषयवस्तु को ध्यान में रखते हुए रोचक एवं ज्ञानवर्धक तरीके से प्रस्तुतिकरण किया।चयन समिति द्वारा प्रत्येक कक्षा से विषयानुसार सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन किया। जिसमें माध्यमिक स्तर पर चयनित विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है- विद्यार्थी देवकरण व अन्य साथी (विज्ञान) 7 वीं,अर्जुन व अन्य साथी (गणित )दीपक व अन्य साथी (भूगोल) 8 वीं
हर्षिता व अन्य साथी (सामाजिक विज्ञान) शुभम व अन्य साथी (इतिहास)6 टींअंजली व अन्य साथी( पर्यावरण)7 वीं
*उच्च माध्यमिक स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के नाम*
करिश्मा, साधना ( गणित ) 11वी, यशवंत(विज्ञान) ,निशा , तमन्ना( पर्यावरण )9 वीं
जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं शाला स्टाफ के सदस्यों द्वारा भी प्रदर्शनी का अवलोन किया गया। जिसमें प्रभारी श्रीमति जया बामनियां, श्री दिलीप गरासिया, श्री सोमदेव पण्ड्या, श्री प्रितम साहू, श्रीमती मीना चौहान, श्री पंकज जैन, श्री आशीष शर्मा, श्रीमति सपना जैन, श्री राधेश्याम चौधरी, श्रीमति केशर भट्ट, श्री कमलेश जाटव, सुश्री पायल बोराना, श्री देवेन्द्र कुमार सोलंकी, श्रीमति करुणा जैन, श्री राजू सिंह, श्री अम्बालाल चौहान द्वारा विद्यार्थियों की प्रशंसा की गई। बताया गया कि जिसमें मॉडल प्रदर्शनी सार गर्भित एवं विषय आधारित एवं रोचक तरीके से छात्रों द्वारा मेहनत एवं लगन से बनाई गई है।