शामगढ़ नगर की शान श्री राम मंदिर सुवासरा रोड पर कराई जाए रंग रोगन और पुताई….हो लाइट डेकोरेशन भी
अयोध्या में श्री रामलाल स्थापना की तारीख भी आ गई है करीब….
राजू परिहार
शामगढ़ । आज पूरे भारत में 22 जनवरी को लेकर अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर स्थापना दिवस की तैयारियां बड़े ही जोर-शोर के साथ चल रही हैऔर प्रत्येक मंदिर में साफ सफाई और विद्युत सज्जा कर सजाया जा रहा है लेकिन इसी महापर्व की तैयारी के चलते शामगढ़ नगर में स्थित प्रभु श्री राम का प्राचीन मंदिर सुवासरा रोड पर बना हुआ है याद हो की यह मंदिर प्राचीन मंदिर है इस मंदिर पर समय-समय पर सभी धार्मिक कार्य का आयोजन होता रहा है प्रतिवर्ष दशहरे के पावन पर्व पर दशहरा उत्सव समिति के लिए राम रथ यात्रा श्री राम मंदिर से ही प्रारंभ होती है प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी पर विशेष पंडाल गणेश जी का सजा कर उनकी पूजा आराधना यहां पर की जाती है साथ ही साथ नगर के धार्मिक आयोजनों की शुरुआत की शोभायात्रा यहीं से प्रारंभ की जाती है सभी गणमान्य नागरिकसामाजिक संस्थासे निवेदन है किवह ईश्वर ध्यान देकर इस मंदिर की रंग पुताई व लाइट डेकोरेशन करवाए