नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 जनवरी 2024

 

रामलला के स्वागत में जिला पंचायत कार्यालय में सफाई अभियान
सीईओ श्री गुरूप्रसाद के नेतृत्‍व में चलाया सफाई अभियान

नीमच 16 जनवरी 2024, अयोध्‍या में 22 जनवरी 2024 को प्रस्‍तावित भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के तारतम्‍य में शासन निर्देशानुसार कलेक्‍टर श्री दिनेश जैनएवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के नेतृत्व में शासकीय कार्यालयों में 16 से 21 जनवरी2024 तक विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहा है।
इस अवसर पर जिले के विभिन्‍न मंदिरों के साथ-साथ शासकीय कार्यालयों में भी साफ-सफाई के लिए प्रशासन ने मुहिम छेड़ी है, इसी क्रम में 16 जनवरी को जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरुप्रसाद ने स्‍वयं हाथ में झाडू थाम कर, इस अभियान की शुरूआत जिला पंचायत परिसर सेअभियान चलाकर स्‍वच्‍छता का संदेश दिया। जिले में 16 से 21 जनवरी तक सभी सरकारीइमारतों, स्‍कूल, एवं कॉलेजों में साफ-सफाई एवं साज-सज्‍जा की जाएगी तथा 21 जनवरी से 26जनवरी 2024 तक सभी शासकीय कार्यालयों में रोशनी की व्‍यवस्‍था भी की जाएगी। इसअभियान के तहत मंगलवार को जिला पंचायत परिसर एवं बगीचें की साफ-सफाई में जिला पंचायतके अधिकारियों, कर्मचारियों व्‍दारा श्रमदान किया गया।

==================

राज्य शासन पारदर्शी वित्तीय प्रशासन देने के लिये प्रतिबद्ध- उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा
भुगतान संबंधी लापरवाही के लिये जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध होगी एफआईआर
डाटा एनालिसिस एवं विभिन्न इंटेलीजेंस टूल ने पकड़े 162 करोड़ रुपये के गलत भुगतान,15 करोड़ से अधिक राशि की वसूली
नीमच 16 जनवरी 2024, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है,कि राज्य शासन पारदर्शी वित्तीय प्रशासन देने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा, कि वित्तीय अनियमितताओं पर नियंत्रण के लिये डाटा एनालिसिस एवं विभिन्न इंटेलीजेंस टूल आधारित व्यवस्थाओं को लागू किया गया है। इससे संभावित वित्तीय अनियमितताओं पर प्रभावी रोक लगी है।
श्री देवडा ने गलत भुगतान के प्रकरणों में जाँच के निष्कर्ष के आधार पूरे वित्तीय इंटेलीजेंस सिस्टम में सुधार करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को वित्तीय अनुशासन का पालन करने, सतर्क रहने और संवेदनशीलता के साथ भुगतान संबंधी कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि भुगतान संबंधी लापरवाही के लिये जिम्मेदार अधिकारियोंके विरूद्ध एफआईआर की जायेगी और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जायेगी।उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग में एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली का साफ्टवेयर संचालित है। इसके माध्यम से लगभग 5600 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा देयकों केभुगतान किये जाते हैं। इनमें प्रदेश के 10 लाख से अधिक कर्मचारियों के वेतन एवं विभिन्नस्वत्वों के भुगतान, कार्यालयीन व्यय, अनुदान, स्कालरशिप आदि के भुगतान भी शामिल हैं।विगत माहों में डाटा एनालिसिस एवं विभिन्न इंटेलीजेंस टूल का उपयोग करते हुए कुछकार्यालयों में गलत भुगतान के गंभीर प्रकरणों में कार्रवाई की गई है। बीते पांच वित्तीय वर्षों में 85लाख देयकों से हुए लगभग 15 करोड़ भुगतानों का विश्लेषण किया गया। अनियमितताओं कीसंभावनाओं वाले क्षेत्रों की पहचान की गई। डाटा के विश्लेषण के लिये मापदण्ड अपनाए गये। गलतभुगतान का पहला प्रकरण कलेक्टर कार्यालय इंदौर में सामने आया। अब तक लगभग 162 करोड़रुपये के गलत भुगतान पकड़े गये और 15 करोड़ रुपये की वसूली की गई। जिम्मेदार अधिकारियोंएवं कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच चल रही है। एक प्रकरण में संबंधित कर्मचारी कोबर्खास्त किया गया है।
डाटा एनालिसिस एवं विभिन्न इंटेलीजेंस टूल आधारित व्यवस्था से प्रथमत: संदिग्धभुगतानों को चिन्हित किया जाता है। इनकी विस्तृत जाँच के लिये संबंधित संभागीय संयुक्तसंचालक, कोष एवं लेखा को जाँच करने के लिये आदेशित किया जाता है। अनियमितताओं, अधिकभुगतान तथा अनियमितता की पुष्टि होने पर जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाते हुए तुरंत वैधानिककार्रवाई की जाती है। भविष्य में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए SFIC (स्टेटफाइनेंसियल इंटेलिजेंस सेल) का सुद्दढ़ीकरण किया जायेगा।

====================

अरनिया मामादेव में प्रभात फेरी एवं घर घर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पत्रक वितरित
नीमच 16 जनवरी 2024, अरनिया बन गया अयोध्या धाम कौन कहता है, कि शीतलहर चल रहीहै। अरनिया मामादेव वाले तो कह रहे हैं, कि राम लहर चल रही है। अयोध्‍या में श्रीराम मंदिरप्राण प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव अंतर्गत राज्‍य शासन एवं जिला प्रशासन नीमच के निर्देशानुसार जावदके ग्राम अरनिया मामादेव में म.प्र.जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्‍था श्री बाबूजी शिक्षणसमिति के सदस्यों ने 5 लोगो से शुरुआत हुई थी और आज 50 हो गए।यही है राम के नाम का सत्य। ग्राम में प्रभात फेरी से लेकर घर-घर जाकर ग्रामवासियों को श्रीराम पत्रक वितरित किये जा रहे हैं एवं उनसे निवेदन किया जा रहा है, कि 22 तारीख को वह इसत्यौहार को दीपावली की तरह मनाए। मंदिर , मंदिर जाकर, दीपक जलाएं एवं घर पर भी दीपकउत्सव का कार्यक्रम रखें। दूसरो को भी प्रेरित करे। जैसे-जैसे श्री राम प्रतिमा प्राण  प्रतिष्ठा की तिथिपास आती जा रही ही है, राम नाम की धुन बढती जा रही है।

==================

12 खिलाड़ियों ने 13  मेडल जीतकर नीमच का गौरव बढ़ाया,
नीमच 16जनवरी (केबीसी न्यूज़),  इंदौर में  13 ओर 14 जनवरी 2024को इंदौर पब्लिक स्कूल में आयोजित मध्यप्रदेश राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता एमच्योर कराटे संघ मध्यप्रदेश के बैनर तले इंदौर कराटे संघ के द्वारा सम्पन्न करवाई गई। प्रतियोगिता में सब जूनियर कैडेट, जूनियर 21 वर्ष से कम तथा सीनियर केटेगरी के मुकाबले हुए। जिसमे मध्यप्रदेश के सभी ज़िलों से लगभग 500 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का नेतृत्व किया। प्रतियोगिता मध्यप्रदेश कराटे संघ के अध्यक्ष सिंहान  जयदेव शर्मा, टेक्निकल डाइरेक्टर पारितोष शर्मा और विकास शर्मा के द्वारा सम्पन्न कराई गई।इंदौर जिला कराते संघ के सचिव आशुतोष दाधिच का भी विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता में नीमच जिला के 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया। संघर्षपूर्ण मुकाबला करते हुए नीमच जिला की टीम ने 2 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक ओर 6 कांस्य पदक जीतकर नीमच जिले का नाम रोशन किया।   कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन जिला इकाई नीमच के अध्यक्ष समाजसेवी अशोक अरोरा  गंगानगर  ने सभी खिलाड़ियों की सफलता पर उनके परिश्रम और मेहनत को सफलता का श्रेय दिया और सभी खिलाड़ियों के प्रयास व कोच व प्रशिक्षक मीरा थापा के कुशल मार्गदर्शन को सम्मान योग्य कदम बताया। समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर ने कहा कि युवा वर्ग यदि बचपन से ही खेल को जीवन का अंग बना ले तो खेलों के माध्यम से वह अपने जीवन का कैरियर बना सकता है।कराटे डेवलपमेंट एसोसिएशन नीमच जिला सचिव कोच व प्रशिक्षक मीरा थापा ने बताया कि
रोटरी से संबंधित इनरव्हील अध्यक्ष रजिया अहमद ,तकनीकी निदेशक अशफाक अहमद उपाध्यक्ष दीपक थापा, कोषाध्यक्ष पवन कुमरावत, व सह सचिव प्रकाश परदेसी ने सभी खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर कहा कि खिलाड़ी और अधिक परिश्रम करें और खेल जगत में सफलता की ऊंचाई प्राप्त करें और अपने माता पिता तथा  परिवार जनों का गौरव बढ़ाया।खिलाड़ियों के परिजनों ने खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया। मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सेंसेई मीरा थापा और जसप्रीत सिंह ने जज के तौर पर योगदान दिया।  कोच संस्कार शर्मा  द्वारा उच्च स्तरीय कोचिंग देकर पदक जीतने में योगदान दिया।  थापा कराटे एकेडमी की टेक्निकल डायरेक्टर श्रीजना अंकित थापा ने टीम को मार्गदर्शन दिया।पदक विजेताओं के बालिका वर्ग में आनागा धाकड ने ब्रांज व गोल्ड, सेजल कास्टडेकर ने1ब्रांज, मनस्वी पाटीदार ने2सिलवर, पाल अदिति ने एक ब्रांज, के साधना ने1ब्रांज, के रागवी ने  एक सिल्वर पदक जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया इसी प्रकार बालक वर्ग में  गौरव सोनी ने 1 ब्रांज, अतीफ खान ने 1सिल्वर, चेतन सिंह ने एक सिल्वर, आर्यन जोशी ने एक ब्रांज , कृष्णा गोयल ने एक गोल्ड पदक जीत कर नीमच जिले का लाल माटी का  गौरव पूरे देश में बढ़ाया।

=======================
राजेंद्र सुरी  गुरु सप्तमी पर्व  धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया, उमड़े श्रद्धालु भक्त, रथ यात्रा आज,
नीमच 16जनवरी 20-24 (केबीसी न्यूज़ )श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ राजेंद्र सुरी जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथ राजेंद्र सूरी राजमल पानबाई डूंगरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट नीमच के तत्वावधान एवं गच्छाधिपति आचार्य श्री अभयदेव सुरीश्वरजी मसा की आज्ञा अनुवर्तीनी प्रवर्तनी परम पूज्य सुदर्शना  श्री जी, की शिष्या परम पूज्य साध्वी श्री चंद्रकला श्री जी की शिष्या साध्वी शील माला श्री जी एवं साध्वी रत्न माला श्री जी महाराज साहब  श्री जी मसा की पावन निश्रा में श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरीश्वर जी मसा की 197वीं जन्म जयंती एवं 117 वीं पुण्यतिथि पौष सुदी सातम के पावन उपलक्ष में गुरु सप्तमी पर्व  15 से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय  विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जा रहा है। ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र डुंगरवाल ने बताया कि कार्यक्रम की संख्या में प्रथम दिवस  सांय6.30 बजे आरती प्रभु भक्ति चौबीसी एवं मेहंदी वितरण का आयोजन किया गया।  जिसके धर्म लाभार्थी घनश्याम बंटू बाफना परिवार थे।
जैन कॉलोनी स्थित शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर के समीप नवनिर्मित नूतन राजेंद्र सूरी आराधना भवन में द्वितीय दिवस मंगलवार 16 जनवरी दोपहर 12:39 बजे भक्तामर स्तोत्र महा पूजन, 7 बजे आरती, प्रभु भक्ति का आयोजन किया गया। जिसमें 44गाथा भक्तामर पाठ पूजन , गुरु पादुका पूजन किया गया। धर्म लाभार्थी विजेंद्र मनीष नागोरी परिवार थे। इस अवसर पर
108 दीपक से पूजा के लिए पाठ सजाया गया। आराधना भवन एवं परमात्मा को चांदी के मंदिर में गुलाब के फूलों से श्रृंगारित किया गया था। अवसर पर विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी गई।
तृतीय दिवस आज 17 जनवरी बुधवार सुबह 8बजे नवकारसी के धर्म लाभार्थी विमल कुमार आंचलिया परिवार थे।
9बजे मंदिर से भव्य रथ यात्रा 10:30 बजे निकाली जाएगी ।गुरु गुणानुवाद सभा दोपहर 12:30 बजे स्नेह मिलन समारोह, सांय 7 बजे  प्रभु भक्ति अंगरचना गजेन्द्र संजय चण्डालिया  द्वारा एवं कुमारपाल महाराजा द्वारा 108 दीपक से महाआरती,17 जनवरी को सुबह 7बजे परमात्मा गुरुदेव प्रक्षालन पूजन, चंदन पूजन ,आरती मंगल दीपक एवं आरती  दोपहर 12:39 बजे भक्ति राजेंद्र
श्री राजेंद्र गुरुपद महानपूजन, कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके धर्म लाभार्थी बंसीलाल प्रकाश चोरडिया परिवार होंगे।
जय जिनेंद्र के लाभार्थी भारत राजेंद्र जारौली परिवार ,  स्वामी वात्सल्य के मुख्य लाभार्थी राजमल, सुशील ,राजेंद्र, प्रशम ,तन्मय, जयवर्धन डूंगरवाल परिवार ,स्वामी वात्सल्य के सह लाभार्थी 7 वर्षी तप मंडल व कार्यक्रम में विधि कारक पंकज जैन झार्डा होंगे।

——————————
नीमच जिला प्रेस क्लब का अभिनव आयोजन-
‘एक शाम श्रीराम के नाम’ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 20 को
– दोपहर में मेगा स्वास्थ्य शिविर
नीमच। देश भर में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है। नीमच जिला भी इससे अछूता नहीं है। इसी श्रृंखला में जिला प्रशासन के सानिध्य में नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा गरिमापूर्ण आयोजन किये जा रहे हैं। मंगलवार को एसडीएम डॉ. ममता खेड़े, सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ के साथ नीमच जिला प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर तैयारियां प्रारंभ करवाई।
नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन की अगुवाई में 17 से 22 जनवरी तक विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इसके साथ ही नीमच जिला प्रेस क्लब के माध्यम से 20 जनवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक वात्सल्य भवन नीमच में निःशुल्क जोड़ रोग परामर्श शिविर का आयोजन एचसीजी हॉस्पिटल्स अहमदाबाद एवं नीमच जिला प्रेस क्लब के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। शिविर में प्रसिद्ध जोड़ रोग प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. प्रियांक गुप्ता परामर्श देंगे। संध्या 5 बजे से फोर जीरो भारत माता चौराहे पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में श्रीराम शब्द की बड़ी और आकर्षक आकृति दीपक और मशालों द्वारा बनाई जाएगी। जिसकी ड्रोन कैमरे से वीडियो फ़िल्म बनाई जाएगी। इसके पश्चात रात्रि 8 बजे से भारत माता चौराहे के मंच पर नीमच जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में ‘एक शाम श्रीराम के नाम’ अखिल भारतीय कवि सम्म्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमे देश के ख्यातनाम  कवयित्री और कविगण श्रीराम के नाम समर्पित रचनाओं का पाठ करेंगे। इस आयोजन के लिये व्यापक तैयारियों को प्रशासन एवं नपा के अधिकारियों के समन्वय से अंतिम रूप दिया गया है। नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष गुर्जर सहित उपाध्यक्ष ललितसिंह चूंडावत, सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, सह सचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा दासा व अर्जुन जायसवाल ने जनमानस से सभी आयोजनों में सहभागिता के साथ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आनंद लेने अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

===========================

जिले के 25 गांवो में गुरूवार को राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन

नीमच 16 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जारहा है। इस अभियान के तहत 18 जनवरी 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले कीसभी तहसीलों के 25 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाया जाएगा।इस अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के जागोली,सगराना,कुमारियाविरान ,नीमच ग्रामीणतहसील के सेमलीचंद्रावत, हासपुरा, रेवली-देवली, बरखेडाहाडा, जीरन तहसील के गाँव अघोरिया,पावड़ाकला जावद तहसील के रूपपुरा ,गोठा ,बांगरेड ,आम्बा(रतनगढ़), मनासा तहसील के अचलपुरा,अखेपुर, कुण्डालियाबुजुर्ग, दुधवा,कुकड़ेश्वर के गाँव भागल और रूपपुरा ब्लाक , सिंगोली तहसील केपटियाल, लाडपुरा , रतनगढ़ तह्सील के गांव जैतपुरा ,ग्वालियरखुर्द रामपुरा तहसील के गाँव देवरानऔर जन्नौद में राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन नेअधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है| उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों को निर्देश दिए है की वे कोटवार केमाध्यम से सम्बन्धित गाँव में शिविरों की सूचना ग्रामीणों और किसानो को उपलब्ध करवानासुनिश्चित करे |

======

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर
18 जनवरी को होगा कृपाराम की सफल हनुमान का आयोजन
मंदसौर – राम मंदिर निर्माण के अवसर पर मंदसौर में हनुमान भक्त पंडित श्री विजय शंकर जी मेहता के मुखारविंद से रामायण जी के सुंदरकांड पर आधारित कृपाराम की सफल हनुमान का व्याख्यान होने जा रहा है। यह आयोजन 18 जनवरी को पोस्ट ऑफीस के सामने, नई आबादी अफीम गोदाम रोड़ पर सायं 7.30 बजे रखा गया है। कार्यक्रम को गतिमान सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पांच शताब्दियों के लंबे इंतजार के पश्चात राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल अयोध्या में विशाल मंदिर में प्रभु श्री रामलला जी के विराजमान होने के महाउपलक्ष में किया जा रहा है। उक्त धार्मिक आयोजन को प्रसिद्ध हनुमान भक्त विचारक चिंतक और जीवन प्रबंधन के लिए विख्यात श्री पंडित विजय शंकर जी मेहता संबोधित करेंगे। इस अवसर पर गतिमान सामाजिक सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदसयों द्वारा क्षेत्र के नागरिकों से सविनय अनुरोध किया कि इस प्रसिद्ध धार्मिक आयोजन कृपाराम की सफल हनुमान के उद्बोधन का लाभ ले और प्रभु श्री राम और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर अपने मानव जीवन को सफल बनावे। साथ ही सामाजिक संस्थान द्वारा शहर के गणमान्य और प्रबुद्ध नागरिकों से यह अनुरोध किया गया है कि अपने इष्ट मित्र और परिवार सहित उक्त धार्मिक आयोजन का लाभ ले और आयोजन में संभव हो सके तो भारतीय पारंपरिक वेशभूषा धोती और कुर्ता पहनकर व्याख्यान का लाभ ले।

=========

पीएम किसान योजना में छूटे पात्र हितग्राहियों को जोड़ें

सीमांकन, नामांतरण बंटवारा तय समय-सीमा में करें-पटवारी मुख्यालय पर रहें
आम आदमी के साथ न्यायपूर्ण और विनम्र व्यवहार किया जाये
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व महाअभियान के संबंध में दिये निर्देश

नीमच 16 जनवरी 2024, राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा ने सोमवार को मंत्रालय के एनआईसी कक्ष सेवर्चुअली राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और मैदानी अमले को राजस्व महाअभियान के सफलसंचालन सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा, कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण केलिये निर्धारित की गई समय-सीमा में प्रकरण निराकरण करना सुनिश्चित करें। नामांतरण प्रकरणों को 30दिवस, आविवादित बंटवारा प्रकरणों को 45 दिवस में निराकृत करना सुनिश्चित करें। लंबित राजस्व प्रकरणोंका शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाये। सीमांकन, नामांकन और बंटवारा आदि के प्रकरणों कानिर्धारित समय-सीमा मेंनिराकरण नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा, कि सीमांकन का आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित भूमि का सीमांकनकरने की कार्यवाही तुरंत की जाये।सीमांकन के समय पड़ोसी किसान को सूचित किया जा जाकर, उनकीउपस्थिति में सीमांकन की कार्यवाही पूर्ण करें। पटवारी द्वारा किये गये सीमांकन की जाँच तहसीलदार अपनेस्तर से करायें और यदि सीमांकन में कोई त्रुटि हो, तो संबंधित पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाहीकी जाये। उन्होंने कहा, कि राजस्व विभाग आम नागरिकों की सेवा के लिये है। आम जनता से राजस्वविभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को न्याय करने के साथ विनम्र व्यवहार करें।राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा,कि महाअभियान के दौरान बी-1 का वाचन कर फौती नामांतरण अथवाअन्य कोई समस्या हो, उसका निराकरण किया जाये। पीएम किसान योजना में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों कोजोड़ा जाये। खसरा एवं नक्शा में एकरूपता लाने के लिये आवश्यक है कि खसरा अनुसार बटांकन का कार्यनक्शा में पूरा किया जाये।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा, कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिये। सभीअधिकारी जनता की सेवा करें। उन्होंने कहा कि जनता के सम्मान से ही विभाग का सम्मान होगा। विभागकी गरिमा को बढ़ाना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा, कि कलेक्टर और कमिश्नर अपने क्षेत्र में भ्रमणकरें और मैदानी अमले द्वारा महाअभियान में किये जा रहे कार्य की मॉनीटरिंग करें। मंत्री श्री वर्मा ने कहाकि वह स्वयं भी संभाग और जिलों का दौरा करेंगे और उनके भ्रमण के दौरान लापरवाही मिलने पर संबंधितअधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।प्रमुख सचिव राजस्व श्री निकुंज श्रीवास्तव ने राजस्व महाअभियान के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरणदिया। उन्होंने बताया, कि 15 जनवरी 2024 से शुरू हुआ राजस्व महाअभियान 29 फरवरी 2024 तक संचालितहोगा। अभियान की समीक्षा में प्रमुख राजस्व आयुक्त श्री विवेक पोरवाल, तथा नीमच के एनआईसी कक्ष मेंकलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहामीना, सीईओ जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व),तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

==================

एडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ ने की जनसुनवाई-55 लोगों की सुनी समस्‍याएं
नीमच 16 जनवरी 2024,कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहामीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-55 लोगों से रूबरू होकर,उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओंका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रिती संघवी,श्री राजेशशाह, डिप्‍टी कलेक्‍क्‍टर सुश्री किरण आंजना, सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारीउपस्थित थे।
जनसुनवाई में जावद की लीलाबाई ने गाली गलोच करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने,जमुनियाकला के कन्‍हैयालाल भील ने विद्युत, नल कनेक्‍शन एवं पक्‍का रोड बनवाने, नेवड केरमेश ने पुलिया निर्माण में पक्षपात करने, बघाना की ममता वर्मा ने परेशान व प्रताडित करनेवालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, गिरदौडा के किशनलाल राजपूत, रामपुरा के शोभाराम भोई नेआर्थिक सहायता स्‍वीकृत करने एवं फुलपुरा के सीताराम गुर्जर ने वृद्धावस्‍था पेंशन दिलवानेसंबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।
इसी तरह ढाकनी के सालगराम, पिपल्‍यारूण्‍डी के घनश्‍याम, कुंदवासा की गुडडीबाई,कवरजी की खेडी के भागीरथ, छाछखेडी के ग्रामीणजन, पावडाखुर्द के पारस गौड, तारापुर कीलीलाबाई मेघवाल, चीताखेडा के बाबुलाल बंजारा, मुलचंद मार्ग नीमच के माधवलाल कुचबंदिया,धनेरियाकला के रामचन्‍द्र कुम्‍हार एवं जीरन की सम्‍पतबाई ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई मेंप्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}