महंत जितेंद्र दास महाराज को अयोध्या से श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का मिला निमंत्रण
**********************
महंत जितेंद्रदास जी ने सनातनी हिन्दू समाज से आह्वान किया कि 22जनवरी को दीपोत्सव मनाएं और अपने परिवार को राममय बनाएं
मंदसौर । जिले में छोटी काशी के नाम से विख्यात धर्म की नगरी सीतामऊ के श्री चारभुजा नाथ मंदिर के पुजारी एवं केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष महंत श्री जितेंद्र दास महाराज को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ।
महंत श्री जितेंद्र जी महाराज ने समस्त सनातनी हिंदू समाज से आवाहन करते हुए कहा कि भगवान राम लाल के अपने धाम में प्रदार्पण पर सभी अपने-अपने घर में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनायें अपने घर को राममय बनाएं तथा मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी की चौपाई के साथ भगवान श्री राम का ध्यान एवं दर्शन कर सर्व मंगल की कामना का आशीर्वाद लाभ प्राप्त करें। सकल सुमंगल दायक रघुनायक गुन गान। सादर सुनहिं ते तरहिं भव सिंधु बिना जलजान।। अर्थात हमारे प्रभु श्री राम संपूर्ण मंगलों को करने वाले हैं।
महाराज श्री ने कहा कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या में उपस्थित रहकर दर्शन आशीर्वाद का सौभाग्य मिला है। अयोध्या धाम के ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महासचिव चंपत राय जी कोषाध्यक्ष श्री गोविंद देवगिरी जी का साधुवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।
महंत जितेंद्र दास जी ने कहा कि 18 जनवरी 2024 को बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।