प्रेस क्लब जिला नीमच का हुआ गठन, सर्वसम्मति से अजय चौधरी अध्यक्ष और गोपाल मेहरा बने सचिव
नीमच
पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज गांधी वाटिका में संपन्न हुई जहां पत्रकारो को आने वाली कठिनाइयां, कवरेज और पत्रकार वार्ता के दौरान आने वाली समस्याओं सहित, पत्रकारों के स्वाभिमान बनाए रखने जैसे विषयों पर चर्चा हुई, सभी तर्कसंगत विषयों को देखते हुए पत्रकारों के एक नवीन संगठन बनाने पर एक राय प्राप्त हुई, जिसको आधार मानकर प्रेस क्लब जिला नीमच का गठन किया गया। बैठक के दौरान ही सर्व सम्मत्ति से अजय चौधरी संपादक अजेय योद्धा को अध्यक्ष, अफजल कुरेशी संपादक पब्लिक तक को उपाध्यक्ष, गोपाल मेहरा संपादक G न्यूज़ भारत 24 को सचिव, विनोद गोठवाल संपादक जनप्रहरी को कोषाध्यक्ष, आशीष बंग संपादक महाकाल एक्सप्रेस को सहसचिव, इमरान खान संपादक प्रदेश न्यूज 9, प्रवीण गोस्वामी संपादक सामना एक्सप्रेस, भगत माँगरिया ग्रामीण पत्रकार जीरन को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। इसके साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से नवीन परिचय पत्र बनाने, प्रेस क्लब जिला नीमच की वेबसाइट बनाने, पत्रकार परिवारों के लिए हॉस्पिटल, डायग्नोसिस सेंटर और स्कूलों में फीस में डिस्काउंट करवाने हेतु प्रयास, पत्रकार समूह दुर्घटना बीमा और 21 जनवरी 2024 को मिलन समारोह सहभोज आयोजन करने पर सहमति बनी।