नीमच

पत्रकार व मीसाबंदी गोपाल खण्डेलवाल स्मृति प्राथमिक चिकित्सा एवं दंत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर 17 जनवरी को

पत्रकार व मीसाबंदी गोपाल खण्डेलवाल स्मृति प्राथमिक चिकित्सा एवं दंत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर 17 जनवरी को

कम साधनों में कैसे करें प्राथमिक उपचार व स्वस्थ्य रहने के लिए दांतों की देखभाल

नीमच, निप्र। वरिष्ठ पत्रकार, मीसाबंदी एवं संपादक स्वर्गीय गोपाल खण्डेलवाल के 82 वे जन्म दिवस पर उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने हेतु प्राथमिक उपचार एवं दंत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन 17 जनवरी बुधवार को श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में लगाया जा रहा है।
आयोजन समिति प्रमुख वरुण-विवेक खण्डेलवाल ‘सोनू’ ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पिताजी स्व. गोपाल जी खण्डेलवाल की जन्म जयंती पर आज दिनांक 17 जनवरी 2024, बुधवार को सुबह 11.45 बजे से श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं व स्टॉफ को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक जैन (एमडी) द्वारा किसी रोग के होने या चोट लगने पर किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला सीमित उपचार प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) के बारे में जानकारी प्रदर्शन सहित दी जावेगी।
साथ ही अंचल के प्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ अनूप मंगल द्वारा मुख, दांतों व मसूढ़ों से जुड़ी बीमारियों से बचाव, उपचार, सुरक्षा व देखभाल की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जाएगी।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार, डीएसपी महिला सुरक्षा वैशाली सिंह विशेष रूप से मौजूद रहकर महिला सुरक्षा के उपाय बतायेंगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना व श्रीमती वीणा खण्डेलवाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगी।
उक्त जानकारी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन के डबकरा ने एक प्रेस नोट जारी कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}