नीमच कैंट थाने के उप निरीक्षक सुमित मिश्रा को भावभीनी विदाई दी गई।
नीमच कैंट थाने के उप निरीक्षक सुमित मिश्रा को भावभीनी विदाई दी गई।
नीमच। जिला पुलिस बल नीमच में नीमच के जिला बनने के बाद का ए वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी पुलिस विभाग में आए और अपना कर्तव्य पालन करते हुए आम जनता में बेहतरीन छवि बनाने में कामयाब रहे। और अपनी यादगार छोड़ गए।ऐसे ही अधिकारी पुलिस विभाग में आए उप निरीक्षक सुमित मिश्रा। सन 2016 में नीमच उनकी पोस्टिंग हुई। 7 वर्षों में इन्होंने अपनी कार्यशैली से अपने वरिष्ठ अधिकारियों सहित आम जनता भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है।सुमित मिश्रा रिटायर्ड सहायक पुलिस उप निरीक्षक भीमाशंकर मिश्रा के पुत्र हैं इनके बड़े भाई सुधीर मिश्रा इंदौर में प्रधान रक्षक हैं। उनके परिवार का मूल मंत्र है सादा जीवन उच्च विचार ईमानदार चरित्र और सेवा भावना।सुमित मिश्रा नीमच आने के बाद नीमच सिटी थाने पर पदस्थ हुए। नीमच सिटी थाने पर ड्यूटी के दौरान अवैध रूप से चुनाव के दौरान ले जाए जा रहे 26 लाख रुपए जब्त किए। उसके बाद कोरोना काल में अति संक्रमित एरिया में ड्यूटी के दौरान लोगों की हौसला अफजाई की एवं दवाई और खाद्य सामग्री पहुंचाते रहे।इसी दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयां की कालाबाजारी करते हुए भोपाल और सीहोर क्षेत्र से चार आदमियों की गिरफ्तारी कर अपराध कायम कर अंकुश लगाया।उल्लेखनीय कार्यों की बात करें तो 100 किलो गांजा सहित भीलवाड़ा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था उक्त गांजा विशाखापट्टनम के पास जिले से लाना बताया गया था जिसमें सबसे बड़ी चुनौती थी नक्सल प्रभावित एरिया और दूसरा गैर हिंदी भाषी राज्य और तीसरा नीमच से 1800 किलोमीटर दूर बावजूद उसके अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए वहां से आरोपियों को गिरफ्तार लाए।वहीं सुमित मिश्रा ने एटीएम बदलकर फ्रॉड करने फर्जी पासपोर्ट वाले जैसे केस में भी उच्च स्तरीय कार्यवाही करते हुए आरोपियों को 10 साल की कठोर कारावास की सजा दिलाने में कामयाब रहे।ज्ञात रहे 2022-23 के दौरान जिले नीमच की सबसे महत्वपूर्ण अंतर राज्य चौकी नयागांव के कमान उप निरीक्षक सुमित मिश्रा को सौंपी गई। नयागांव चौकी प्रभारी बनने के बाद अपने वरिष्ठ अधिकारियों की उम्मीद और विश्वास पर खरा उतरते हुए कल 15 एनडीपीएस की कार्रवाई कर 2500 किलो अवैध मादक पदार्थ डोला चूड़ा 100 किलो गांजा जप्त कर 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया।विगत दिनों उप निरीक्षक सुमित मिश्रा का बालाघाट का आदेश प्राप्त हुआ। नियमानुसार सब इंस्पेक्टर्स को 2 वर्ष हेतु जाना ही पड़ता है। नीमच कैंट थाने पर उनका विदाई समारोह रखा गया। जहां पर अधीनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों ने अपने उनके साथ अनुभव साझा किया और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की।नीमच कैंट थाने में टी आई सौरभ शर्मा के नेतृत्व में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें नीमच थाने के स्टाफ की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में उप निरीक्षक सुमित मिश्रा ने नीमच जिले के समस्त पुलिस स्टाफ का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि सभी ने मेरा बराबर सपोर्ट किया और समय-समय पर सभी ने सहयोग किया। नीमच जिला मुझे हमेशा याद रहेगा।उनके विदाई समारोह के अवसर पर नीमच कैंट थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित था।