/////////
डॉ. बबलु चौधरी
नीमच।भगवान शिव की भक्ति एवं भजन कीर्तन के अलावा सत्संग करने से पूरा परिवार सुख समृद्धि सुख शांति निरोग रहता है एवं संस्कारवान हो जाता है उक्त बात महाशिवपुराण कथा के दौरान व्यासपीठ के माध्यम से पंडित श्री नरेंद्र शर्मा ने जूनापानी में सोमवार को कथा विश्राम के वक्त महादेव के दरबार में श्रोताओं को कहीं
आपने कहा कि भगवान भोलेनाथ का स्वभाव बहुत ही भोला है भगवान शिव जलाभिषेक एवं बेलपत्र चढ़ाने मात्र से प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं इसलिए जीवन में सत्य के मार्ग पर चलने वाले भक्तों पर हमेशा उनका स्नेह आशीर्वाद बना रहता है भगवान शिव अनेकों अनेक नामों से जाने जाते हैं परंतु ईश्वर रूपी एक ही सत्यम शिवम है जो सभी का रक्षक होकर पालनहार है इसलिए अधर्म को त्याग कर सत्य का साथ देना चाहिए
श्री शर्मा ने बताया कि आज कलयुग में मोह माया के चक्कर में हम सभी अधर्म और पाप ज्यादा करने लगे जिससे हम सभी दुख का जीवन जी रहे हैं हम सभी गौ माता को भूलकर उसका तिरस्कार कर रहे हैं जबकि हिंदू धर्म के अनुसार हमारे गौ माता में 36 करोड़ देवी देवता वास करते हैं वह आज लाचार होकर दर-दर की ठोकरे खा रही है एवं प्यास भूख से दम तोड़ रही है इसलिए हम भी दुखी हैं गौ माता सेवा मात्र से वह मानव भवसागर पार हो जाता है ईश्वर भी उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं
जो व्यक्ति अपने माता-पिता के अलावा साधु संतों एवं गुरुजनों का सम्मान नहीं करता है वह भी दर-दर की ठोकरें खाता है एवं परिवार भी दुखी जीवन की जिंदगी जीता है इसलिए हमेशा आदर और सम्मान करना चाहिए एवं जरूरतमंदों की हर पल मदद के लिए तैयार रहना चाहिए
इस अवसर पर भगवान शिव के रुद्र अवतार रामदयाल शर्मा एवं नंदी बापू लाल व हनुमान जी प्रदीप मोदी का शानदार श्रृंगार कर शिव भक्तों द्वारा शानदार नृत्य कर श्रोताओं का मन मोह लिया भगवान शिव भजनों पर खूब नाचे जिससे पंडाल गूंजयमान हो गया
जूनापानी सहित संपूर्ण अंचल के शिवभक्तों के तत्वाधान में सात दिवसीय संगीतमय महाशिवपुराण कथा का आयोजन हुआ जिसका आनंद सभी भक्तों ने भरपूर लिया महा शिव पुराण कथा के समापन के अवसर पर कथा श्रवण करने क्षेत्र विधायक श्री माधव मारु ने भी कथा स्थल पहुंचे आपने उपस्थिति जनो को कहा कि व्यास पीठ के माध्यम से हम सभी को जो रसपान कराया जा रहा है उससे हमारा परिवार वह क्षेत्र सुख समृद्धि तो प्राप्त करता ही है उसी के साथ आने वाली पीढ़ी संस्कारवान भी होती है एवं उसके पुण्य से हमारे पूर्वज भी हमारे ऊपर कृपा रखते हैं और कहां की आने वाली 22 जनवरी को पूजनीय भगवान श्री राम के सम्मान में अपने गांव हर गली हर घर में रोशनी हो दिप प्रज्वलित कर दिपावली जैसा पर्व ऐतिहासिक मनाया जाए
इसके पश्चात महा आरती एवं प्रसादी वितरण हुआ एवं कथावाचक पंडित श्री नरेंद्र शर्मा एवं पूरी टीम का सम्मान आज कथा आयोजन द्वारा किया गया