लायंस क्लब नीमच को सत्र का 23 वां नेत्रदान बालाजी इनक्लेव निवासी जिंदल परिवार से प्राप्त
लायंस क्लब नीमच को सत्र का 23 वां नेत्रदान बालाजी इनक्लेव निवासी जिंदल परिवार से प्राप्त
नीमच। लायंस क्लब नीमच द्वारा अन्धत्व निवारण हेतु चलाए जा रहे “नेत्रदान महादान” अभियान के तहत् दिनाँक 14 जनवरी 2024, रविवार को बालाजी इनक्लेव निवासी श्री सत्यनारायण जी जिंदल पिता स्व. श्री पिरुलालजी जिंदल के देहावसान पश्चात् लायन अरूण जी गोयल की प्रेरणा से उनके परिजनों श्री ओमप्रकाश जी, श्री यशवन्त जी, श्री महेशजी, श्री विष्णुजी, अंशुमनजी, संस्कारजी जिंदल ने लायंस क्लब नीमच के सहयोग से नेत्रदान सम्पन्न कराए। उक्त नेत्रदान सत्र का 23 वाँ एवं अब तक का 2510 वाँ नेत्रदान है। क्लब सचिव लायन शैलेन्द्रजी पोरवाल “शैलू” द्वारा गोमाबाई नेत्रालय, नीमच की नेत्र उत्सारण टीम को बालाजी इनक्लेव ले जाकर नेत्रदान सम्पन्न करवाने का पुनीत एवं सराहनीय कार्य किया। गोमाबाई नेत्रालय के ऑप्थोमेट्रिस्ट घनश्यामजी पाण्डे द्वारा नेत्र उत्सारित कर जरूरतमंदों को निःशुल्क प्रत्यारोपण हेतु नेत्रालय भेजे गए। नेत्रदान के समय नेत्रदानदाता के परिवार जन एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।
इस दुःखद घड़ी में भी दृष्टिहीनों को नवदृष्टि प्रदान करने के पुनीत उद्देश्य से अपने प्रिय परिजन के नेत्रदान करने पर क्लब अध्यक्ष लायन सुनील शर्मा, सचिव लायन शैलेन्द्र पोरवाल, “शैलू”, नेत्रदान संयोजक लायन रिखब गोपावत, नेत्रदान आभार समिति संयोजक लायन बाबूलाल गौड़ ने समस्त नेत्रदान दाता जिंदल परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं दिवंगत आत्मा को क्लब परिवार की ओर से हार्दिक श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।