संतश्री ने 22 जनवरी को भव्य रूप से त्योहार मनाने का किया आव्हान
आलोट।अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए राम राज्य यात्रा अन्नपूर्णा आश्रम सेमलिया तीर्थ के महामंडलेश्वर मधुसुदनानंद जी महाराज सेमलिया के द्वारा भक्तो के साथ संपन्न की राम राज्य यात्रा सेमलिया तीर्थ से प्रारंभ होकर जावरा हाटपिपलिया ताल होते हुए आलोट नगर पहुंची नगर आलोट में राम राज्य यात्रा में भगवान राम की झांकी आगे आगे मन मोह रही थी तो साथ में राम भजन की धुन डी जे और साथ में बड़ी संख्या में भक्तो की गाड़ियां चल रही थी यात्रा की आगवानी ढोल नगाड़े के साथ नगर पंचायत चौराहे पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के द्वारा की गई यात्रा पर युवा संगठन के साथियों ने पुष्प वर्षा की और महामंडलेश्वर मधुसुदनानंद ज़ी का शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया नगर में और भी कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई कार्यक्रम में युवा संगठन के राष्ट्रीय सचिव सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र काला जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता तहसील अध्यक्ष एडवोकेट राजेश मंडवारिया नगर अध्यक्ष अमित काला जिला उपाध्यक्ष विठ्ठल मोदी ताल अध्यक्ष अंशुल धनोतिया मनोज गुप्ता देव पोरवाल समाज के नंदकिशोर मंडवारिया प्रदीप गुप्ता मनीष सेठिया दिलीप मांदलिया सौरभ गुप्ता वैभव मांदलिया सत्यनारायण मंडवारिया पंकज चौधरी सौरभ कोठारी सुरेश मांदलिया विठ्ठल सेठिया वैभव झंडी संदीप पोरवाल सौरभ कोठरी हरीश गुप्ता अर्पित पोरवाल नितेश पोरवाल अर्पित काला मयंक कोठारी आशीष चौधरी राहुल मंडवारिया दुर्गेश पोरवाल शुभम और भी कई समाजजन उपस्थित थे यात्रा में अन्नपूर्णा आश्रम के ट्रस्टी अध्यक्ष एडवोकेट संतोष मेडतवाल जावरा पवन सेन मनोज पाटीदार और भी कई भक्तगण सम्मिलित थे कार्यक्रम के दौरान भगवामय होकर जय जय श्री राम के नारे लगे यात्रा आलोट से होते हुए बडौद आगर से अयोध्या धाम में समापन होगा। कार्यक्रम के दौरान संतश्री ने सभी भक्तो से आव्हान किया की आगामी 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर सभी लोग अपने अपने घरों पर साज सज्जा कर रोशनी लगाकर आतिशबाजी कर इस त्योहार को भव्य रूप में मनावे आभार एडवोकेट राजेश मंडवारिया ने माना।