कथावाचक अपर्णाज़ी को मिला अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण
===============
शामगढ़ -नगर की कथावाचक अपर्णा नागदा को अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है। शामगढ़ की बेटी कथावाचक अपर्णा वाराणसी के श्रीराम परिवार से जुडी़ है एंव संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है।
साध्वी अपर्णाजी मेनारिया को भी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु राम मन्दिर अयोध्या के महासचिव श्री चंपत राय द्वारा निमंत्रण पत्र भेजा गया है जिसमें अपर्णा को 22 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंच कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहने के लिये आमंत्रित किया है।
निमंत्रण पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपर्णा जी ने बताया कि वर्षो से जिस पल का इंतजार था अब वह पूर्ण होगा। समस्त कार सेवक भाई समस्त संतजनो के एवं हिन्दू संगठन की अहम भूमिका रही है जो सपना उन्होंने देखा अब वह सपन सच होने जा रहा है।