जिला प्रेस क्लब कोर कमेटी की बैठक संपन्न, 17 उम्मीदवारों के नामांकन हुए दाखिल
नीमच
जिला प्रेस क्लब नीमच के 2024 के चुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक टाउन हॉल में संपन्न हुई। 12 जनवरी शाम 5 तक 17 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फार्म दाखिल किए।
14 जनवरी को सुबह 11 बजे से चुनाव प्रक्रिया टाउन हॉल में प्रारंभ होगी। बैठक के दौरान 6 बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा करते हुए दिशा निर्देश जारी किए गए।
1. 12 जनवरी शाम 5 बजे उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल सार्वजनिक की गई है। प्राप्त उम्मीदवारों के नामांकन फार्म पर 13 जनवरी सुबह 10 बजे तक जिस उम्मीदवार के आवेदन फार्म पर आपत्ति है उसे कोर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। जिस उम्मीदवार के खिलाफ आपत्ति आएगी उसे संबंधित दस्तावेज 13 जनवरी को 2 बजे से पहले कोर कमेटी को प्रस्तुत करना होंगे।
2. नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार 13 जनवरी 2024 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी कर सकते हैं। इसके बाद कोई नामांकन फॉर्म की वापसी नहीं होगी।
3. नाम वापसी के पश्चात 3 बजे चुनाव पद के उम्मीदवारों की फाइनल सूची कोर कमेटी द्वारा जारी की जाएगी।
4. चुनावी प्रक्रिया 14 जनवरी 2024 सुबह 11:00 बजे टाउन हॉल में प्रारंभ होगी। मतदान प्रक्रिया 11:30 पर शुरू होकर 2. 30 पर समाप्त होगी। 3 बजे मतगणना प्रारंभ होगी जो की चार राउंड में शाम 5 बजे संभावित समय तक चलेगी।
5. जिला प्रेस क्लब चुनाव के दौरान जिला प्रेस क्लब मतदाता और सदस्य ही आए। अन्य किसी बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसलिए अन्य किसी को साथ लेकर ना आवे।
6. मतगणना प्रक्रिया होने तक सभी निर्णय अधिकार कोर कमेटी के रहेंगे। विवादित क्रियाकलाप करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोर कमेटी द्वारा निष्कासन की कार्रवाई भी की जा सकती हैं।