घाणावार तेली समाज का 18 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन नवीन कार्यकारणी अध्यक्ष बने सत्यनारायण पडियार
**********************************************
सामूहिक विवाह आयोजन 21अप्रैल 2024 निर्णय लिया*
नीमच। घाणावार तेली समाज धर्मशाला प्रबंधन समिति के सालाना आय व्यय को लेकर 7जनवरी रविवार को प्रात: 11बजे भादवामाता घाणावार तेली समाज धर्मशाला में समाज की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें धर्मशाला अध्यक्ष प्रकाश वाथरा ने समाज बधुओ के मार्गदर्शन में दिसम्बर 2022 से दिसम्बर 2023 तक आय व्यय लागत समाज की धर्मशाला उपस्थिति बंधुओं लेखा जोखा पेश करने साथ 18 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर नवीन कार्यकारिणी गठित की गई
जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष पद सत्यनारायण पडियार, पालसोडा सचिव प्रकाश दशोरा बड़कुआ व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गुणेरीया नलखेड़ा-सह सचिव- राजेश हुवासिया ङीकेन ,उपाध्यक्ष – निलेश राठौर (मुदेङी),ललित सरतलीया (कनघट्टी )जगदीश कानुङा (सरवानिया महाराज )श्याम कुराङीया ,रामप्रसाद (ङीकेन) ,शिवलाल हाङा (मनासा), मदनलाल पंचोली (मोरवन),मुकेश अस्तोलीया (बावल) महेश चोरङीया (सावन), मिडिया प्रमुख-निर्मल राठौर (जगगाखेङी) दीपक राठौर (पालसोङा) के नाम की सर्व सहमति से घोषणा की गई । इसके साथ ही घाणावार तेली समाज की सहमति पर ऐतिहासिक सामुहिक विवाह का आयोजन 21अप्रैल 2024 को आयोजित करने का फैसला लिया गया है समिति सदस्य के द्वारा आय का लेखा जोखा पेश करने के साथ 18 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समिति का गठन किया गया। जिसके लिए सभी की सहमति से सामूहिक विवाह समिति का गठन किया जाएगा इस अवसर पर आभार प्रकट मोडीराम पंडियार पालसोड़ा ने किया।