मंदसौरमंदसौर जिला

साबाखेड़ा में चल रही श्रीमद् भागवत पुराण का भंडारे के साथ हुवा विराम

मन्दसौर। समीपस्थ गांव साबाखेड़ा में गांववासियों के सहयोग से व्यास मेवाड़ पीठाधीश्वर संत श्री 1008 सुरदर्शनाचार्य जी के मुखारबिंद से चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का विराम हुआ।
कथा के अंतिम दिवस की कथा में श्री कृष्ण व सुदामा जी के अटूट मित्रता व भगवान से प्रेम के चरित्र चित्रण पर प्रकाश डाला गया। कथा के अंतिम दिवस गुरूदक्षिणा में गांव के सभी बुजुर्गों को 23 जनवरी के पश्चात एक बार उनको अयोध्या पावन नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद विराजमान रामलला के दर्शन कराने हेतु ले जाने का आग्रह कर प्रत्येक परिवार को जवाबदारी दी गई ।
कथा को श्रवण करने भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, जिला पंचायत सदस्य श्री दीपक चौहान, बड़ी सादड़ी से झाला परिवार के प्रतिनिधि में जालाजी गांव के श्री भमरलाल  बघेरिया, राजमल पाटीदार, जमनालाल बगेरिया, प्रहलाद पाटीदार, गोपाल पाटीदार  एवं मंदसौर से भी कई भक्तगणों ने कथा का आनंद लिया। कथा के पश्चात गांववासियों की ओर से भंडारे की व्यवस्था की गई जिसमें हजारों भक्तों ने प्रशादी ग्रहण की।
इस अवसर पर मंदसौर से ओ.पी. मिश्रा, अशोक शर्मा, प्रहलाद माहेश्वरी, श्यामलाल शर्मा उपस्थित रहे। कथा के आयोजन में सेवा जागृति स्कूल के संचालक श्री योगेश जोशी ने अपने  ही ज्ञान मंदिर स्कूल में कथा के सभी कलाकारों, डीजे साउंड सिस्टम, आचार्याे एवं संत श्री के लिए रहने खाने पीने की व्यवस्था की गई जो अनुकरणीय है। कथा के आयोजन में विशेषकर उदयराम, अनिल पाटीदार, जनपद सदस्य श्री बंशीलाल धनगर, पूर्व सरपंच देवीलाल पाटीदार, वर्तमान सरपंच श्री परमानंद धनगर, रमेशचन्द्र पाटीदार, शंकरलाल पाटीदार, आनंदीलाल पाटीदार, किशोरीलाल पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, शिवलाल पाटीदार, किशोर पाटीदार, गोपाल पाटीदार, कन्हैयालाल राठौर, मदन लोहार, शिवलाल मीणा, मंगल बघेरिया,  भागीरथ प्रजापत, राधेश्याम राठौर, गोपीलाल राठौड़, यसवंत पाटीदार, वीरेंद्र पाटीदार, मुकेश जुझावत, राजेन्द्र शर्मा, घनश्याम सेन ने अपनी सेवा प्रदान की।

इसी प्रकार गणपति मंदिर के पुजारी श्री वासुदेव शर्मा ने प्रतिदिन भागवत जी की आरती व भोग लगाकर अपनी सेवा दी । गाँव के उपसरपंच श्री कारूलाल पाटीदार ने इस कथा में आये भक्तो के बैठने बिछात टेंट स्टेज की व्यवस्था की गई । श्री  शर्मा परिवार साबाखेड़ा को कथा के सभी दिवसो एवम भंडारे में आर ए ओ मिनरल जल की व्यवस्था करने का सौभाग्य प्राप्त किया । कथा में संत के सानिध्य में आचार्य के रूप में श्री ऋषभ बड़ीसादड़ी, नूतन द्विवेदी मनासा  पवन शर्मा रतलाम, आराध्य शर्मा साबाखेड़ा ने आचार्य पद की गरिमा का निर्वहन किया। कथा में श्री कृष्ण भगवान से मिलने गए सुदामा बने उदयराम भैया को  प्रवेश पूर्व द्वारपाल के रूप में श्री लक्ष्मण धनगर व शिवलाल पाटीदार ने अपनी भूमिका का निर्वहन कर सेवा दी ।जो बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गयी ।पंडाल में बैठे सभी भक्तो माता पुरुषों ने इस चित्रण पर नृत्य गान कर सबका मनमोहक कर वातावरण आनंदित कर दिया। इस सफल व शानदार आयोजन पर साबाखेड़ा के ही निवासी श्यामलाल शर्मा ने आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}