ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

आइये जाने वर्ष 2024 में नवग्रहो का बारह राशियों पर प्रभाव-वार्षिक राशिफल

वार्षिक राशिफल

आइये जाने वर्ष 2024 में नवग्रहो का बारह राशियों पर प्रभाव-वार्षिक राशिफल

 

-ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर

7024667840,8085381720

अंग्रेजी मतानुसार तारीख परिवर्तन रात्रि 12:00 बजे से माना जाता है,लेकिन सनातनी (पंचांग) ज्योतिष अनुसार सूर्योदय से सूर्योदय के बीच एक दिवस होता है। अंग्रेजी सन 2024 का प्रारंभ विक्रम संवत 2080 शाक 1945 पौष कृष्ण पक्ष चतुर्थी रविवार की  रात्रि 12:00 बजे कन्या लग्न और सिंह राशि में हो रहा है। स्थूल रूप में बात करें वर्ष 2024 में ग्रह गोचर की स्थिति के बारे मे तो इस वर्ष 30 अप्रैल तक बृहस्पति ग्रह मेष राशि मे तथा 1 मई 2024 से वृषभ राशि में गोचर करेंगे वर्ष पर्यंत शनि ग्रह कुंभ राशि में तथा छाया ग्रह राहु मीन और केतु कन्या राशि में गोचर करेंगे।

///////////////////////////

मेष :

इस वर्ष देवगुरु बृहस्पति की कृपा मेष राशि के जातकों पर अप्रैल माह  तक बनी रहेगी इसी बीच आपके द्वारा सोचे गए कई कार्य संपन्न होंगे,इस समय मे आपकी निर्णय क्षमता मजबूत होगी, वर्तमान समय में शनि ग्रह आपकी गोचर कुंडली के एकादश भाव में  है- जो कि आपको स्थिर आमदनी प्रदान करने में सक्षम है, इस वर्ष भाग्य का साथ भी अच्छा रहेगा, आय के साथ ही कुछ वांछित खर्चों में वृद्धि होगी- मांगलिक कार्यों में खर्च होगा तथा लंबे समय से अटकी हुई दूरस्थ यात्रा का भी योग बनेगा,वर्ष के अंत में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें आर्थिक चुनौतियां भी आ सकती हैं इस राशि के विद्यार्थियों को अभी ओर अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है, अविवाहित युवक यूतियों का विवाह योग बनता दिखाई दे रहा है वर्षफल शुभ है। भगवान नारायण की आराधना करे सर्वश्व सुमंगल होगा।

वृषभ:-

इस राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष विशेष शुभ फलदाई रहने वाला है हालांकि वर्तमान समय में देवगुरु बृहस्पति आपकी गोचर कुंडली के द्वादश भाव में स्थित है अतः खर्चों में अत्यधिक वृद्धि देखने को मिलेगी जैसे हि 1 मई 2024 से बृहस्पति आपकी राशि में आ जाएंगे इससे आपके भाग्य में बहुत ही ज्यादा वृद्धि होगी तथा आपके सभी कार्य समय पर पूर्ण होंगे व्यापार इत्यादि में अत्यधिक लाभ मिलेगा धन संबंधित समस्याएं दूर होगी तथा भौतिक सुखों में वृद्धि होगी, तथा इस राशि के जातकों को उनके परिश्रम के अनुसार उचित फल मिलेगा लेकिन वर्ष 2024 के प्रत्युत्तरार्द्ध काल में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें एवं कोई विशेष फैसले लेने से पूर्व विषय के विद्वजनों से परामर्श अवश्य ले लेवे। आपकी चंद्र कुंडली मे शनि ग्रह विशेष योगकारी हैं जो की वर्तमान समय मे राजयोग का निर्माण कर रहे हैं,अतः इस वर्ष प्रयासरत जातको के लिये कर्मक्षेत्र मे सफलता के विशेष योग हैं।शनिदेव की आराधना करे।

मिथुन :-

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष सामान्य फलदायक ही रहेगा अर्थात यथा कर्म तथा फल।साल के शुरुआती दिनों में अपने पूर्व निर्धारित कार्य निपटा लेवे, अगस्त माह के उपरांत योग्य जातको की पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं, प्रतियोगिता क्षेत्र में तैयारी कर रहे जातकों के लिए वर्ष का पूर्वार्द्ध अच्छा रहेगा,इस वर्ष आपको अपने विशेष कार्यों के लिए कुछ समय तक दूरस्थ निवास करना पड़ सकता है, जो लोग निजी व्यापार से जुड़े हुए हैं उन्हें इस वर्ष अधिक परिश्रम की आवश्यकता है,परिवारिक सुख में उतार-चढ़ाव का माहौल रहेगा जिसका सामना आपको करना पड़ सकता है, जुलाई उपरांत मौसमी बीमारियों से सावधानी बरते एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखें।घर के बुजुर्गों की सेवा करने से आपको वर्षफल मे अनुकूलता का आभास होगा।

कर्क :-

इस वर्ष आपकी सामाजिक पद प्रतिष्ठा में वृद्धि के भी योग बनेंगे, पूर्व समय से चली आ रही मानसिक परेशानियों का समाधान मिलेगा।इस राशि के विद्यार्थियों को वर्ष उत्तरार्ध में कोई शुभ समाचार मिल सकता है, अर्थात अपने परिश्रम का पूर्ण फल मिलेगा। साल के मध्य में खर्च खर्च भी बढ़ेंगे और आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे, यदि आप कोई निवेश योजना कर रहे हैं तो सावधानी बरते, स्वास्थ्य पक्ष अच्छा है,इस वर्ष मे नया वाहन सुख या भूमि भवन संबंधित सुख प्राप्ति के योग बन रहे है,पारिवारिक सुख शांति हेतु मन की अत्यधिक चंचलता को नियंत्रित रखे, व्यापारिजन के लिये उत्तम है, पूर्णिमा के चाँद की पूजा करे एवं दूध से अर्घ्य प्रदान करे।

सिंह :-

सिंह राशि वाले जातक इस वर्ष मात्र भाग्य के भरोसे चलने वाले हैं, अप्रैल उपरांत यह वर्ष थोड़ा संघर्षमय हो सकता हैं। शारीरिक रोग-व्याधि व मानसिक परेशानियों मे उलझ सकते हैं, कार्यक्षेत्र मे विशेष सावधानी रखें।इस वर्ष के प्रारम्भ मे कोई अटका हुआ कार्य सम्पन्न हो सकता हैं, पारिवारिक क्लेश से बचने का प्रयास करे वाणी पर विशेष संयम रखें। दाम्पत्य जीवन मे जीवन साथी के साथ मिलेगा अपना बर्ताव सही रखे। वर्ष के उत्तरार्द्ध मे जीवन सुखमय बनेगा तथा पारिवारिक खुशहाली दिखेगी, आनंददायक यात्रा के भी योग बनते दिखाई दे रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र मे प्रयासरत छात्रों के लिये वर्ष के शुरूआती महीने बहुत अच्छे हैं इन्ही मे सफलता के योग बनेंगे।वर्ष के पूर्वार्द्ध मे कोई स्थिर सम्पत्ति खरीदी का योग भी बना रहा हैं, भगवान सूर्य की आराधना आपके लिये विशेष शुभफलदायी रहेगी।

कन्या :-

यह वर्ष कन्या राशि वाले जातकों के लिए विशेष शुभफल हो सकता है, गुप्त विषयों में रुचि रखने वाले जातकों को लाभ के योग बनेंगे।इस समय में कोई नया वाहन खरीदारी के योग बन रहे हैं,काम की तलाश कर रहे योग्य जातको को अवश्य हि सफलता मिलेगी, घर परिवार में सुख शांति हेतु कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है।फिर भी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि इस वर्ष का पूर्वार्द्द आपके स्वास्थ्य के लिए विशेष शुभ नहीं है,व्यापार इत्यादि में सकारात्मक सोच रखें क्योंकि आपको इस समय अपने व्यापार क्षेत्र में कुछ संघर्ष अधिक करना पड़ सकता है, संतान पक्ष से लाभ होगा तथा अस्थाई रोगों से मुक्ति मिलेगी,कुछ बड़े कर्जो मे कमी आएगी।भगवान श्री गणेश जी की आराधना विशेष शुभफालदायी रहेगी।

तुला :-

वर्ष के प्रारम्भ का समय आपके लिए बहुत शुभ एवं आनंददायी रहेगा, निर्धारित कार्य समय पर पुरे होंगे, यदि आप किसी विशेष कार्य को भी सम्पन्न करने का सोच रहे हैं तो उसमे भी सफलता मिलेगी, योग्य अविवाहित जातको के निश्चय हि विवाह योग बनेंगे .. लेकिन इसके बाद वर्ष के मध्य से अंत तक समय प्रतिकूल रहेगा अधिकतर कार्य उलट फूलट होंगे मानसिक तनाव बढ़ सकता हैं, साथ हि वैवाहिक जीवन की परेशानिया भी बड़ सकती हैं इसलिए परिवार मे संयम बनाकर रहे। आर्थिक विषयो मे सावधान रहे, कमाई के स्त्रोत निश्चय हि बढ़ेंगे लेकिन खर्च भी अधिक होगा, अंचल सम्पत्ति जाने के योग बन रहे हैं। संतान एवं माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। वर्ष के अंत मे कार्यक्षेत्र,नौकरी इत्यादि मे अधिक दबाव या कार्य व्यस्तता बनेगी।माता लक्ष्मी की आराधना आपके लिये विशेष शुभफलदायी रहेगी।

वृश्चिक :-

वर्तमान समय में  खर्चो की अधिकता मानसिक अशांति तथा भय बन रहा है, 1 मई 2024 के उपरांत वर्ष पर्यंत बृहस्पति गृह बहुत ही अच्छा फल देने वाला है इस समय में आपके द्वारा सोचे गए अधिकतर कार्य संपन्न होंगे ज्ञान प्राप्ति के इच्छुक जातकों की ज्ञान वृद्धि होगी पारिवारिक सुख प्राप्त होगा तथा अविवाहित जातकों के विवाह योग बनेंगे, स्वयं से कर्मशील बने रहे। इस वर्ष आपको किसी व्यक्ति विशेष के सहयोग से अपने जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। वर्ष के उत्तरार्ध में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत जातकों की व्यस्तता बढ़ेगी तथा लंबी यात्राएं करने के योग बनेंगे निश्चय ही पिछले कुछ समय से आपका रुका हुआ विशेष कार्य पूर्ण होगा दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी तथा संतान प्राप्ति के इच्छुक जातकों की इच्छा पूर्ण होगी याद रहे जितना परिश्रम आप कर सकते हैं उतने ही सपने देखें अन्यथा निराशा का सामना करना पड़ सकता हैं। माता-पिता तथा देवी आराधना आपके लिए सर्वोपरि है।

धनु:-

धनु राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष मिश्रित फलदाई रहेगा, हालांकि आपके जीवन में इस वर्ष ऐसा कोई विशेष प्रभाव आपको नहीं दिखेगा लेकिन फिर भी आर्थिक स्तर अच्छा रहेगा दांपत्य जीवन सकुशल व्यतीत होगा,कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से अधिक तर्क वितर्क ना करें अन्यथा उलझ सकते हैं, जिस विषय का आपको ज्ञान न हो उस विषय में हाथ ना डालें तो उचित रहेगा।इस राशि के छात्रों को शिक्षा प्राप्ति में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है,पुराने मित्रों से मेल मिलाप तथा पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्तता अधिक रहेगी, साथ ही घर परिवार से दूरी बनने का योग भी बन रहा है।धन पक्ष उत्तम है व्यापार इत्यादि अच्छा चलेगा। आपके लिए भगवान विष्णु की आराधना विशेष शुभ फलदाई रहेगी।

मकर :-

मकर राशि वाले जातकों का अभी समय प्रतिकूल चल रहा है,स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती है अतः स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर आपकी माता के स्वास्थ्य संबंधित चिंता हो सकती हैं, लेकिन 1 मई 2024 के उपरांत आपका समय आपके अनुकूल रहेगा तथा आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी। आपको भाग्य का साथ मिलेगा तथा भाग्य 7 से ही आपके सारे काम पूर्ण होंगे भौतिक सुखों में वृद्धि होगी वाहन इत्यादि भोग कारक सुखों की प्राप्ति होगी। गुरुजनों का मार्गदर्शन मिलेगा तथा गुरु कृपा से ज्ञान वृद्धि होगी आय के स्रोतों में भी वृद्धि होगी लंबे एवं बड़े कर्ज मे शांत्वना मिलेगी। वर्ष के उत्तरार्ध में कोई बड़ी खरीददारी कर सकते हैं।भगवान शिव की आराधना आपके लिए विशेष शुभफलदायी रहेगी।

कुंभ :-

कुंभ राशि के जातकों के लिए वर्तमान समय अनुकूल चल रहा है भूमि भवन वहां इत्यादि सुखों में वृद्धि के योग हैं,नया परिचय तथा नई प्रसिद्ध मिलेगी। लेकिन वर्ष के उत्तरार्ध में आपकी समस्याएं बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, मानसिक तनाव तथा आर्थिक समस्याएं बढ़ेगी। पारिवारिक कार्यक्रमों में खर्च अधिक होगा, एवं कर्ज वृद्धि के भी योग हैं, हालांकि इस समय में पुराने कुछ अटके हुए कार्य भी आपके संपन्न होंगे, घर में मांगलिक कार्य के योग बन रहे हैं, शुभ रहेगा आत्म बल पराक्रम एवं मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा जिससे इस वर्ष में अधिक कर्ज लेने से बचे।विद्यार्थियों के लिए या वर्ष थोड़ा चुनौती पूर्ण रहेगा, आपको इस वर्ष में अधिक संघर्ष की आवश्यकता रहेगी। भगवान शिव तथा शनि देव की आराधना आपके लिए सर्वोपरि है।

मीन :-

मीन राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष शुभ फलदाई रहेगा, आत्मबल- मनोबल तथा पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी भौतिक सुखों में वृद्धि होगी चल अचल संपत्ति की वृद्धि के योग बन रहे हैं, ज्ञान शिक्षा एवं, रिसर्च के क्षेत्र में कार्य कर रहे जातकों के लिए यह समय थोड़ा संघर्ष में हो सकता है इस वर्ष में आपको आकस्मिक लाभ के योग भी बनेंगे तथा अविवाहित जातकों के विवाह योग भी बनते हुए दिख रहे हैं। वर्ष के उत्तरार्ध में कोई अस्थाई रोग उत्पन्न हो सकता है मौसमी बीमारियों के शिकार भी हो सकते हैं अतः स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखेंतथा गुरु मंत्र का जाप करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}