मंदसौरमध्यप्रदेश

श्री पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था कि साधारण सभा कि बैठक सम्पन्न

/////////////////////////////////////////

समाज के हर व्यक्ति को समाज के लिए समर्पित भाव के साथ संस्थाके कार्यों में सहभागिता करना पड़ेगा-श्री पोरवाल

मंदसौर।श्री  पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था कि साधारण सभा कि बैठक महासभा अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष श्री जगदीश चौधरी श्री रामगोपाल घाटिया श्री जितेंद्र काला आलोट गोपाल काला ताल, समाज सेवी मनीष मुजावदिया शामगढ़ के अतिथि में एवं संस्था अध्यक्ष श्री सौरभ रत्नावत कि अध्यक्षता में आयोजित कि गई है सभा का संचालन कोषाध्यक्ष श्री सुरेश धनोतिया ने किया तथा आय व्यय पत्रक प्रतिवेदन का वाचन किया।सभा के प्रारंभ में अतिथि जनों एवं वरिष्ठ जनों के द्वारा मां सरस्वती जी लक्ष्मी जी गणेश जी कि पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महासभा अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल ने कहा कि पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था द्वारा जो कार्य किए जा रहे वें प्रशंसनीय है। कुटुंब सहायक संस्था द्वारा अब सर्वे भवन्तु सुखिन के स्लोगन को चरितार्थ करते हुए पहला सर्व रोग निदान स्वास्थ्य शिविर नीमच में दुसरा शिविर मंदसौर में आयोजित किया गया ऐसे ही शिविर आगामी शहरों में आयोजित किए जाएंगे। हम सबकी ताकत संस्थाएं हैं और संस्थाएं सिर्फ पदाधिकारीयों तक सीमित नहीं होती है। समाज के हर व्यक्ति को समाज के लिए समर्पित भाव के साथ संस्था के कार्यों में सहभागिता करना पड़ेगा तभी हम अपने लक्ष्य के साथ कामयाबी कि और बढ़ते रहेंगे।

चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष अतिथि श्री जगदीश चौधरी ने कहा कि पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था 50 वर्ष पूर्ण कर 51 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। हमारा दायित्व है कि हम जो सहायता राशि दे रहे वो उसको मिले हमारा समय के अनुसार आवश्यक है। आक्षेप लगाने के बजाय जिसको भी सुझाव देना वो कभी भी संस्था कार्यालय आकर दे सकते हैं। कुटुंब सहायक संस्था वर्ष भर सर्व रोग निदान शिविर का कैलेंडर तय किए जाए।
श्री चौधरी ने कहा कि चेरिटेबल ट्रस्ट में ऐसी कोई फंड उपलब्ध नहीं है फिर भी समाज के सहयोग से जो महिलाए गरीब है उनको सिलाई मशीन, पापड़ बनाने कि मशीन हम उनको देंगे। इसके लिए स्थानीय समाज के माध्यम से जो भी समाज के सदस्य उनका आवेदन प्रस्ताव भेज सकते हैं।
आलोट सांसद प्रतिनिधि एवं अतिथि श्री जितेंद्र काला ने कहा कि मैं संस्था के ऊंचाईयों पर बढ़े इस भाव से काम करना है। पहली बार संस्था के अध्यक्ष रतनावत जी ने गांव गांव शहर शहर जाकर साधारण सभा कि बैठक का निमंत्रण दिया।हम सब सबका साथ सबका विकास के साथ जुड़े।
अतिथि श्री गोपाल काला ताल ने कहा कि आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने गांव देश में जितने भी पोरवाल समाज बंधु है उन सबको जोड़ना है। हम थोड़ा मन बड़ा करते बड़ी सोच को रखकर आगे बढ़ना है। हमारे समाज को आगे बढ़ाना है इसलिए हम सब समाज को बढ़ाने वाले यहां एकत्रित हुए हैं।
अतिथि श्री मनीष मुजावदिया ने कहा कि समाज के हर सदस्यों को एकजुट होकर रहने का समय है।हम सब का भाव समाज के एक दुसरे के संकट में मदद के लिए आगे आना है। समाज में सेवा भावी लोगों कि कमी नहीं है। समाज के लिए एक कल्याण कोष कि स्थापना कि जाना चाहिए ताकि समाज तात्कालिक समय में समाज के गरीब कि मददगार साबित हो सकें।
संस्था अध्यक्ष श्री सौरभ रत्नावत ने कहा कि पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था ने 50 वर्ष पूर्ण कर लिया है।इसकी स्थापना1973 में स्व फरक्या जी संस्थापक किया गया इसका संचालन तत्कालीन समय में एक रुपए तय किया गया जो उस समय ब्याज दर राशि ठीक थी परंतु समय में बदलाव आया फिर आजीवन सदस्यता शुल्क ली गई जो संस्था कि व्यवस्था के बजाय खर्च बढ़ा और संस्था जो रकम दे रही है वह भी सहायता राशि बहुत कम थी। अभी वर्तमान समय के लिए जो सहायता राशि दी जाती है वह के तीन हजार रुपए जो उन परिजनों के लिए नहीं के बराबर है।
काल का कलेक्शन नहीं कर रहे हैं। इसमें यह समस्या थी कि 5 रुपए कि सदस्यता लागू से पहले ही चुनाव हो गये । आजीवन सदस्यता खत्म कर 5 रूप सदस्यता से कम लोग सहमत हुए थे इसलिए वो लागू नहीं किया गया। और इसमें विसंगति थी कि जो 5 रुपए नहीं दे सकते उन्हें हम हटा नहीं सकते हैं।हमारा काम संस्था के सभी सदस्यों को सम्मान प्रदान करना है। तथा वर्तमान आवश्यकता को देखते हुए। नये सदस्यों को एक लाख रुपए देने का प्रवधान किया है। जो वर्तमान एक रुपए काल के लगभग सदस्य कि वार्षिक राशि देना है।
पूराने सदस्य जो आजीवन सदस्य हैं उनके सहायता राशि को 25% आपातकालीन 25% रिजर्व फंड 50 % सावधि जमा किए जाएंगे ।50 प्रतिशत सावधि राशि से जो ब्याज आय होगी उसी से पुराने सदस्यों को उसी आय से राशि बढ़ाकर दीं जाएगी। श्री रतनावत ने कहा कि वर्तमान में 14 प्रकरण लंबित है। जिसमें बैंक अकाउंट या दस्तावेज में कमी के कारण रहे हैं। श्री रतनावत ने नयी योजना को लेकर असमंजस को दुर करते हुए कहा कि कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार से शंका में नहीं रहे पुराने सभी सदस्यों साधारण तथा आजीवन सदस्य उसी काल गणना में शामिल हैं जो पुरानी चली आ रही है।जो सदस्य नये योजना एक लाख रुपए से जुड़ना चाहते हैं। वें नये सदस्य बन सकते हैं। संस्था का इस वर्ष 1000 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य है जो समाज के सभी पदाधिकारी महानुभावों सचिव बंधुओं के सहयोग से पूर्ण करेंगे। श्री रतनावत ने समाज के समस्त बंधुओं से आग्रह करते हुए कहा कि आपके गांव शहर में संस्था के किसी भी सदस्य कि मृत्यु हो गई है तो उनके आवश्यक दस्तावेज हमारे सचिव गणों संचालक गणों या कोई भी पूर्ण आवेदन के साथ संस्था में जमा कराए ताकि समय पर उनका भूगतान किया जा सके।
बैठक को महा सभा प्रदेशाध्यक्ष श्री पंकज पोरवाल चक श्री हरिनारायण फरक्या श्री डपकरा, श्री जगदीश घाटिया, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया श्री नरेंद्र उदिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में 2022-23 वार्षिक प्रतिवेदन अंकेक्षण पत्रक स्थिति विवरण पत्रक प्राप्ति भुगतान पत्रक आय- व्यय पत्र के की स्वीकृति तथा वर्ष 2023-24 के अनुमानित बजट का अनुमोदन सहित कई विषयों पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव तय किए गए। इस अवसर पर राधेश्याम मांदलिया,रविंद्र गुप्ता घनश्याम धनोतिया राजेश मुजावदिया, सहित बड़ी संख्या में सदस्य महानुभाव एवं सचिव गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}