//////////////////////////////
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट- नगर के प्रमिलागंज मोहल्ले में भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण एवं 22 जनवरी को प्रमाण प्रतिष्ठा के पूर्व प्रत्येक गांव नगर में आयोजन किये जा रहे हैं । इसी के चलते रविवार को प्रेमिलागंज मोहल्ले में अयोध्या धाम से आए अक्षत कलश का विधि विधान से पूजन कर चिंताहरण गणेश मंदिर कारगिल चौराहे से निकला चल समारोह जो मोहल्ले के मुख्य मार्ग से होते हुए अयोध्या बस्ती स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचा।जहां आरती के बाद समापन हुआ। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा मंगल गीत और भजन गाए एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। कलश यात्रा कारगिल चौराहे से प्रारंभ होकर मोहल्ले के मुख्य मार्ग होते हुए अयोध्या बस्ती स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहां आरती के पश्चात समापन हुआ ।कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया। चल समारोह में सर्व हिंदू समाज की सहभागिता रही जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रही।