5 फिट मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा
*नीमच*
*डॉ. बबलु चौधरी* सिंगोली तहसील की ग्राम पंचायत पटियाल के मोडेश्वर महादेव मंदिर के पास ब्राह्मणी नदी के किनारे से वन विभाग की टीम ने लगभग 5 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर मोदेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने नदी से बाहर एक मगरमच्छ को देखा तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने बताया की मगरमच्छ नदी में बने गढ्ढे में रह रहा था आज उसे नदी किनारे सूखे में घूमते देखा तो आसपास के लोगों को बुलाया और फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मगरमच्छ का रेस्क्यू किया तथा उसे बांधकर चंबल नदी में सुरक्षित छोडा।
इस रेस्क्यू टीम में बापूलाल दायना डिप्टी रेंजर सिंगोली, भूपेंद्र बैरागी, अमित जैन एवं शुभम सुथार, रतन लौहार आदि मौजूद थे।