मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 31 दिसंबर 2023

================================

हम मिटाएंगे समाज से अंधविश्वास

जिला स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है प्रतियोगिता संपन्न

रतलाम 30 दिसम्बर 2023/ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत के मुख्य आतिथ्य, जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी की अध्यक्षता एंव कार्यक्रम संयोजिका प्राचार्य सीएम राइस विनोबा श्रीमती संध्या व्होरा की उपस्थिति में जिला स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है प्रतियोगिता संपन्न  हुई।

प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखंड से 20 विद्यालय के छात्रों ने  प्रतियोगिता में अपने प्रयोग दिखाकर समाज से जादू के नाम पर होने वाली ठगी से कैसे बचा जाए, का  प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रयोग प्रदर्शन, प्रश्नमंच, विज्ञान गीत तथा शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री कुमावत ने विद्यार्थियों एवं सहयोगी शिक्षकों से आग्रह किया कि समाज में फैले इस अंधविश्वास को दूर करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करें तो निश्चित रूप से हम इसमें सफल होंगे। श्री जोशी ने विद्यार्थियों को अपनी सोच को  वैज्ञानिक सोच बनाने हेतु प्रेरित किया ।

श्रीमती व्होरा ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के प्रयोग केवल रसायन विज्ञान में ही नहीं बल्कि भौतिकी एवं जीव विज्ञान में भी मिलेंगे। शिक्षक सतत इसका अध्ययन कर छात्रों अवगत करवाते रहें। उत्कृष्ट विद्यालय के डॉ. ललित मेहता ने प्रयोगों की जानकारी देते हुए भौतिकी का  एक प्रयोग कर कागज के बर्तन में पानी उबालकर बताया एवं इसके पीछे  वैज्ञानिक तथ्य समझाया। विद्यार्थियों के द्वारा उत्सुकता पूर्वक प्रयोगों को समझा एवं देखा। प्रयोगों में मुख्य नागिन द्वारा बदला लेने के पीछे वैज्ञानिक कारण, बिना माचिस हवन कुंड में आग, पानी से नारियल में आग, नींबू काट कर रंगीन करना, अपने आप पानी का रंग कुछ समय बाद बदल जाना, इत्यादि थे ।

प्रयोग प्रदर्शन में प्रथम कमल परिहार शाउमवि बंगरोद एवं आवेश मंसूरी सीएम राइस विनोबा रतलाम, द्वितीय रोहित परमार शास उमावि  ताल एवं तृतीय कुंदन शास उमावि खारुआकलां रहें l प्रश्न मंच में प्रथम आवेश मंसूरी सीएम राइस विनोबा रतलाम, द्वितीय शिवानी पाटीदार शास उमावि धामनोद तथा लक्ष्य प्रजापति शास उमावि क्रमांक 1 रतलाम एवं तृतीय योगेश प्रजापति सीएम राइस जावरा रहें। विज्ञान गीत में प्रथम ममता झोड़िया, शास उमावि रजापुरा माताजी द्वितीय रेणुका, शास उमावि दीनदयाल नगर, रतलाम तृतीय रानू पाटीदार शास उमावि मामटखेड़ा रही।

शिक्षक संगोष्ठी में प्रथम श्री कमलेश बैरागी सीएम राइस विनोबा रतलाम, द्वितीय श्री राकेश डारिया सीएम राइस जावरा एवं तृतीय श्रीमती संतोष भाटी शास उमावि बरखेड़ी रही । सभी उपस्थित प्रतिभागियों को श्री कुमावत एवं श्रीमती व्होरा द्वारा पुरुस्कृत किया गया। निर्याणक की भूमिका डॉ. ललित मेहता (उत्कृष्ट, रतलाम), श्री गिरीश इंदौरिकार (उमावि  नगरा) एवं श्रीमती रीना कोठारी (उत्कृष्ट रतलाम) ने निभाई । कार्यक्रम में श्री हेमंत, श्री गिरीश लहवासिया आदि उपस्थित थे । संचालन डॉ ललित मेहता द्वारा किया गया।

====================

आशा कार्यकर्ताओं के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम 30 दिसम्बर 2023/ मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के आदेशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार निर्देशन में आयुष विभाग के अंतर्गत समस्त आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आशा कार्यकर्ताओं के उन्मुखीकरण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रीतम नगर, सुजलाना, कसारी, रियावन, सेमलिया तथा शिवपुर में प्रशिक्षण दिया गया। इसी कड़ी में जिले मे संचालित आदर्श हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्राम शिवपुर में 30 दिसम्बर को संबंधित क्षेत्र की आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में आयुष विभाग की जानकारी, औषधि पादपों की जानकारी एवं उनके उपयोग, देवारण्य योजना की जानकारी एवं औषधि पौधों का वितरण, रोगियों के रेफरल, योग एवं प्राणायाम एवं पंचकर्म की जानकारी दी गई तथा संस्था का भ्रमण कर अन्य जानकारी दी गई।

इस प्रशिक्षण में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान उपस्थित रहे। प्रशिक्षण आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललिता रावत एवं सामुदायिक आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. कीर्ति कुमार पाटीदार द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

======================

मतदान के लिए कामगारों को विशेष अवकाश

रतलाम 30 दिसम्बर 2023/ उपनिर्वाचन 2023 उत्तरार्ध में मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक और निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए आगामी 5 जनवरी को संबंधित ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले समस्त कारखाने दुकानों वाणिज्य की स्थापनाओं में कार्यरत कर्मचारियों का कामगारों को नियोजकगण, प्रबंधकगण मतदान के दिन साप्ताहिक का अवकाश घोषित करेंगे तथा सातों दिन खुले रहने वाले कारखाने, दुकानों तथा वाणिज्य की स्थापनाओं के कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से दो-दो घंटे की सुविधा प्रदान करेंगे जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके।

===================

सांसद श्री श्री सुधीर गुप्ता माऊखेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए

रतलाम 30 दिसम्बर 2023/ क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता शनिवार को जनपद पंचायत पिपलोदा के ग्राम माऊखेड़ी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में सम्मिलित हुए सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी भी उपस्थित थे।

कैंप में भारत शासन तथा मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई, हितग्राहियों को लाभ देने के लिए पंजीयन किया गया। शासन की योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत अपनी सफलता की दास्तान बयान की गई। इस अवसर पर सांसद श्री गुप्ता द्वारा शपथ भी दिलाई गई।

31 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैंप

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रतलाम जिले में 31 दिसंबर को जिन स्थान पर कैंप आयोजित होंगे उनमें विकासखंड आलोट के ग्राम जोयन तथा धरोला, विकासखंड रतलाम के बिरमावल तथा भाटी बडोदिया तथा विकासखंड सैलाना का आडवानिया तथा सांसर शामिल है।

====================

आबकारी विभाग द्वारा ढाबा तलाशी के दौरान अवैध शराब जब्त

रतलाम 30 दिसम्बर 2023/ आबकारी विभाग द्वारा 29 दिसम्बर को क्षेत्रगस्त के दौरान सतरुंडा मे नानुबाई पति कालू के आधिपत्य से 06 लीटर  हाथ भट्टी मदिरा, मोनिका पति सुरजीत से 07 हाथ भट्टी मदिरा व मां कवलका ढाबा से 01 बोतल  प्लैन बोतल देसी मदिरा बरामद कर  मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) अ के अन्तर्गत  02 प्रकरण  व 36(a) के 01 न्यायालयीन प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह वृत रतलाम परगना द्वारा कुल 03, प्रकरण पंजीबद्ध किये गये  जप्त मदिरा  की अनुमानित कीमत 3060 रुपए है। उक्त कार्यवाही में   आबकारी आरक्षक संतोष नेका, भावना खोड़े, जवान बद्रीलाल, चेतराम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}